• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिटायर्ड कर्मचारियों ने सांसद डा. सुशील गुप्ता को सौंपा मांग पत्र

Retired employees handed over demand letter to MP Dr. Sushil Gupta - Jind News in Hindi

जींद। रिटायर्ड कर्मचारियों की सांझी मांगों एवं समस्याओं को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता को मांग पत्र सौंपा।
लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जींद में राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर तुरन्त लागू किया जाएगा। राज्य में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों के इस मांग पत्र को हरियाणा सरकार के मुखिया सीएम के पास भिजवाने का भी आश्वासन दिया ताकि रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जा सके।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए रिटायर्ड कर्मचारियों की लम्बित मांगे बारे हरियाणा सरकार द्वारा अनदेखी किये जाने पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की नहीं बल्कि ठगबंधन की सरकार है जो खुद मलाई खाने में विश्वास रखती है। बीजेपी-जेजेपी की इस सरकार का कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों, पहलवानों, महिलाओं, युवाओं समेत किसी भी वर्ग के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने इस हरियाणा सरकार को घाटे की सरकार बताते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज उतारा गया। दिल्ली में कर्मचारियों समेत जन सुविधाएं देने के बाद भी 8 हजार करोड़ रुपए का सालाना लाभ है।
रिटायर्ड कर्मचारियों की सांझी मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत मूल पेंशन में बढ़ोतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा देना, मेडिकल भता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति माह करना, फैमिली पेंशनर्स को भी एलटीसी की सुविधा देना, कम्यूटेशन पेंशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 12 वर्षों में करना व अन्य मांगें प्रमुख हैं।
मांग पत्र सौंपने वालों में ज्वाईंट एक्शन कमेटी के छाज्जूराम नैन, किताब सिंह भनवाला, डीआईपीआरओ रिटायर्ड एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा, शीशपाल लौहान, बृजभूषण गोयल, डा सतबीर खटकड़, कुलदीप सिंह गोयत, जयनारायण पिलानिया, राजकुमार श्योकंद, आजाद पांचाल, दीवानसिंह गोयत, कुलभूषण शर्मा व अन्य पदाधिकारी, सदस्य एवं आप नेत्री शीला बंसल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Retired employees handed over demand letter to MP Dr. Sushil Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, retired employees, joint action committee, rajya sabha mp, state president, aam aadmi party, haryana, dr sushil gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved