• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मजबूत लोकतंत्र के लिए लोगों के अधिकारों की हो सुरक्षा : डा. सुशील शर्मा

Peoples rights should be protected for strong democracy: Dr. Sushil Sharma - Jind News in Hindi

जींद। सोनीपत लोकसभा के इण्डिया कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में उसके भाई डा. सुशील शर्मा की अगुवाई में जींद के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फब्बारा चौंक, न्यू क्लाथ मार्केट, पालिका बाजार, जनता बाजार, इन्दिरा बाजार, रामराय गेट, वाल्मीकी चौंक व अन्य स्थानों पर डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों, व्यापारियों, मजदूरों, रेहडी़वालों एवं दुकानदारों से वोट की अपील की। इस दौरान डा. सुशील शर्मा गरीब लोगों से भी रूबरू हुए। उन्होंने जहां रेहड़ीवालों के पास जाकर गोलगप्पों का स्वाद चखा वहीं जूस पी कर चुनावी प्रचार जनसम्पर्क दौरे का भरपूर आनन्द लिया। उन्होंने सोनीपत लोकसभा के कांग्रेस इण्डिया प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की भी अपील की। वे रामराये गेट पर स्थापित संत कबीर आश्रम, महाकाली मन्दिर ,संत रविदास मंदिर में भी गये और पूजा अर्चना के साथ नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए डा सुशील शर्मा ने कहा कि बीजेपी का 400 पार का नारा सरासर झूठा व स्वप्न है। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए लोगों के अधिकारों का हनन बन्द होना चाहिए जो बीजेपी द्वारा किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के अधिकारों की सुरक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को पक्की नौकरी, जातिगत गिनती बराबरी और हिस्सेदारी समेत कांग्रेस की न्याय गारन्टियों को लागू करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाथ बदलेगा हालात, इण्डिया गठबंधन है तैयार-भाजपा को मिलेगी करारी हार, एक ब्रह्मचारी सब पर भारी, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का सन्देश दिया गया।
जींद अनाजमण्डी के पूर्व प्रधान एवं समाज सेवी जयभगवान मितल एवं पालिका बाजार घण्टाघर के प्रधान जयकुमार गोयल, न्यू क्लाथ मार्केट के प्रधान राजेश उर्फ काजी व अन्य व्यापारियों ने विश्वास दिलाया कि इण्डिया कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से विजयी बनाएगें और जींद शहर का लगभग 90 प्रतिशत व्यापारी मजदूर तबका पूर्ण समर्थन के साथ इण्डिया कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करेगा।
डा सुशील शर्मा के दौरे के दरम्यान उनके साथ जींद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता, महाबीर कम्प्यूटर, आम आदमी पार्टी के डा डीपी जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजू लखीना, ओबीसी के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी, प्रमोद सहवाग, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश महिला अध्यक्ष डा पूनम चौहान, महासचिव सुमन लता व जिला महिला अध्यक्ष ऊषा, अनाज मण्डी जींद के जिला प्रधान एवं पूर्व मण्डी प्रधान जयभगवान मितल, पालिका बाजार घण्टाघर के प्रधान जयकुमार व महासचिव सतीश जिंदल, कैशियर विनोद सिंगला, उप प्रधान सुभाष बावेचा, भजनलाल, न्यू क्लाथ मार्केट के प्रधान राजेश गोयल उर्फ काजी, सुरेश कुमार, सुरेश गिल, करतार सैनी, धर्मपाल, पूर्व पार्षद सतपाल उर्फ सतू संगतपुरा, सुखविन्द्र कौर, बाला शर्मा, सुमन चौहान, माला शर्मा, वैजन्ती, मंजीत दहिया, धर्मेन्द्र कुमार, सोहन शर्मा, नरेन्द्र गोछी व अन्य पदाधिकारी, सुरेशदेव कौशिक, सुरेश गोयत, प्रदीप गिल, सुशील शर्मा, नरेन्द्र तलौडा, शीलू खोखरी, राजेश गोयत, सुशील रेढू,अनिल शर्मा व अशोक जैन, शिवकुमार बंसल व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Peoples rights should be protected for strong democracy: Dr. Sushil Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lok sabha elections, congress, bjp, narendra modi, adani, ambani, cbi, minority government, no-confidence motion, sonipat, protest, \r\ncampaign, voters, traders, laborers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved