• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव के दौरान विधायकों का पार्टी छोड़ना सामान्य प्रक्रिया : कुमारी शैलजा

MLAs leaving the party during elections is a normal process: Kumari Selja - Jind News in Hindi

जींद। हरियाणा के जींद में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने और विपक्ष के नेता के चुनाव को लेकर टिप्पणी की।
कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सवाल किए जाने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि जब भी चुनाव आता है, तो कोई पार्टी छोड़कर जाता है और कोई पार्टी में आता है। यह राजनीति का हिस्सा है और यह चलता रहता है। इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, विपक्ष के नेता के चयन को लेकर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान इस पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता चुनने की दिशा में हाईकमान पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के नेता बनाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। बस थोड़ा समय लगेगा।

कांग्रेस पार्टी के संगठन में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का पुनर्गठन जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे नए प्रभारी अभी बने हैं और पार्टी के गठन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस प्रभारी और अध्यक्ष के बदलाव पर शैलजा ने मुस्कराते हुए कहा कि हम कौन होते हैं बदलाव करने वाले? यह फैसला हाईकमान ही करता है, हाईकमान ही इस पर फैसला करता है कि कब और क्या फैसला लेना है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाजपा में जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि यह चर्चा केवल आप लोग कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी के भीतर इस तरह की कोई बात नहीं है।

इसके अलावा, कुमारी शैलजा ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। न तो चुनाव से पहले और न ही अब कोई सुधार हो रहा है। राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि नशे की बढ़ती समस्या भी अपराधों के बढ़ने का कारण बन रही है, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। बढ़ते अपराध और नशा को रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLAs leaving the party during elections is a normal process: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, haryana, congress mp kumari selja, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved