• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ मीडिया समाज को सही आईना दिखाए : डा रणपाल सिंह

Media, the fourth pillar of democracy, should show true mirror to the society: Dr. Ranpal Singh - Jind News in Hindi

जींद। सीआरएसयू के वीसी डा. रणपालसिंह ने लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ को समाज सेवा में सराहनीय कार्यों के लिए विक्रमी संवत 2081 की नई डायरी भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान सीआरएसयू परिसर जींद में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। इस कार्यक्रम में इनके अलावा वॉइस ऑफ मीडिया हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ब्राह्मण, कार्यकारी अध्यक्ष हवासिंह चहल समेत अनेक पत्रकारों एवं प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में महिला पत्रकार सिवानी तोमर रोहतक भी शामिल रही। कार्यक्रम में वीसी डा रणपाल सिंह ने कहा कि मीडिया देश व प्रदेश में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप में सच्चा प्रहरी है। यह सरकार और जनता के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता है।
उन्होंनें मीडियामैन्ज का आह्वान किया कि वे देश व समाज हित में अपनी लेखनी का प्रयोग करें और तथ्यों से परिपूर्ण पारदर्शिता के साथ समाज को सही आईना दिखाने का काम करें। उन्होंनें स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारा मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर मीडिया के बंसीलाल पांचाल, हवासिंह चहल, जितेन्द्र अहलावत, घनश्याम जिंदल, रामकुमार जूड़, सुरेश कुमार सिसोदिया, जयभगवान श्योराण, सिवानी तोमर, सुरेन्द्र वर्मा, जगजीतसिंह पांचाल, लिलम थापा, रविशंकर शर्मा, अनिल ढाण्डा, तिलकराज, संजीव मुंजाल, जगबीरसिंह, सोनू नरवाल, रणधीर सिंह राणा, अनिल कुमार चौहान समेत अन्य मीडिया साथी भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व संस्था के प्रदेशाध्यक्ष बंसीलाल पांचाल द्वारा वीसी डा रणपालसिंह का फूल माला डालकर अभिनन्दन किया गया और वॉइस ऑफ मीडिया की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंनें कहाकि वाइस आफ मीडिया हरियाणा के तत्वावधान में मई में करनाल में राज्य स्तरीय पत्रकारों का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाएगा।
इस अधिवेशन में वॉइस ऑफ मीडिया भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले व अन्य पदाधिकारी भी शिरकत करेंगें। इस मौके पर पत्रकारों की मांगों से युक्त ज्ञापन सीएम हरियाणा को सौंपा जाएगा ताकि पत्रकार निडर होकर अपना कार्य कर सकें और उनका जीवन बसर ठीक ढंग से सम्भव हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Media, the fourth pillar of democracy, should show true mirror to the society: Dr. Ranpal Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, crsu, dr ranpal singh, vice-chancellor, retired dipro, public relations department, surendra kumar verma koth, social service, honor, vikrami samvat 2081, program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved