बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर मिल रही हैं युवाओं को नौकरियां सीएम बधाई के पात्र
जींद। एचसीएस परीक्षा परिणाम में 13 वां रैंक प्राप्त करने वाले जींद स्थित अर्बन एस्टेट डिफेंस कालोनी निवासी सचिन कुमार सुपुत्र सज्जन सैन के निवास स्थान पर जाकर जींद के वर्तमान विधायक डा कृष्ण मिढ़ा ने उसका उत्साहवर्धन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक ने 26 वर्षीय होनहार सचिन की सफलता पर हम सब को गर्व है। सचिन ने अपनी मेहनत के बलबूते पर एचसीएस परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया है। इसके अलावा उसके दादा-दादी, माता-पिता एवं भाई-बहन समेत समस्त परिवार ने भी सचिन को अच्छी शिक्षा दिलाने में पूर्ण सहयोग एवं संस्कार दिये हैं इसलिए उसने अपने परिवार,समाज व जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि सचिन नई जिम्मेदारी के साथ ऊंचाइयों को छूने का काम करेगा और अपनी डयूटी को अच्छी तरह कर्त्तव्य परायणता से निभाएगा।
उल्लेखनीय है कि सचिन को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर नामित किया गया है। मिढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी सरकार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान राज्य में बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने भी होनहार सचिन कुमार को मिठाई खिलाकर उसका हौंसला बढ़ाया और आगे बढने की प्रेरणा दी।
नगर परिषद के एमसी प्रतिनिधि मुकेश चहल,विधायक के पीए मोहित शर्मा, सैन समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों नामत: हरिसिंह सैन, प्रधान रणबीरसिंह सैन,युवा प्रधान जोगेन्द्रसिंह डालमवाला, राकेश सैन निडाना,सुनील सैन,धर्मपाल रधाना,संजय सैन, सतीश पाथरी,प्रवीण,अनिल सैन,शीलू, सतबीर,विनोद,रविन्द्र फौजी,मनिन्द्र ,राजपाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सचिन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता,भाई-बहन,चाचा समेत समस्त परिवार को दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope