• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एचसीएस परीक्षा में 13वां रैंक प्राप्त करने पर सैन समाज के होनहार सचिन को बधाई देने पहुंचे विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा

Jind MLA Dr. Krishna Midha reached to congratulate Sachin, a promising student of Sain community, on getting 13th rank in HCS exam. - Jind News in Hindi

बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर मिल रही हैं युवाओं को नौकरियां सीएम बधाई के पात्र जींद। एचसीएस परीक्षा परिणाम में 13 वां रैंक प्राप्त करने वाले जींद स्थित अर्बन एस्टेट डिफेंस कालोनी निवासी सचिन कुमार सुपुत्र सज्जन सैन के निवास स्थान पर जाकर जींद के वर्तमान विधायक डा कृष्ण मिढ़ा ने उसका उत्साहवर्धन किया।

विधायक ने 26 वर्षीय होनहार सचिन की सफलता पर हम सब को गर्व है। सचिन ने अपनी मेहनत के बलबूते पर एचसीएस परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया है। इसके अलावा उसके दादा-दादी, माता-पिता एवं भाई-बहन समेत समस्त परिवार ने भी सचिन को अच्छी शिक्षा दिलाने में पूर्ण सहयोग एवं संस्कार दिये हैं इसलिए उसने अपने परिवार,समाज व जिले का नाम रोशन किया है।

उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि सचिन नई जिम्मेदारी के साथ ऊंचाइयों को छूने का काम करेगा और अपनी डयूटी को अच्छी तरह कर्त्तव्य परायणता से निभाएगा।

उल्लेखनीय है कि सचिन को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर नामित किया गया है। मिढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी सरकार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान राज्य में बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने भी होनहार सचिन कुमार को मिठाई खिलाकर उसका हौंसला बढ़ाया और आगे बढने की प्रेरणा दी।

नगर परिषद के एमसी प्रतिनिधि मुकेश चहल,विधायक के पीए मोहित शर्मा, सैन समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों नामत: हरिसिंह सैन, प्रधान रणबीरसिंह सैन,युवा प्रधान जोगेन्द्रसिंह डालमवाला, राकेश सैन निडाना,सुनील सैन,धर्मपाल रधाना,संजय सैन, सतीश पाथरी,प्रवीण,अनिल सैन,शीलू, सतबीर,विनोद,रविन्द्र फौजी,मनिन्द्र ,राजपाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सचिन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता,भाई-बहन,चाचा समेत समस्त परिवार को दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jind MLA Dr. Krishna Midha reached to congratulate Sachin, a promising student of Sain community, on getting 13th rank in HCS exam.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, mla, dr krishna midha, sachin, sain community, hcs exam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved