• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हुड्डा ने जितने भी रास्ते खराब किए हैं, सभी को सीधा कर दूंगा : नायब सिंह सैनी

I will straighten all the roads that Hooda has ruined: Nayab Singh Saini - Jind News in Hindi

जींद। म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है। झूठे वादे करके कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार बनाई और तीनों राज्यों का हाल सबके सामने है। हिमाचल प्रदेश की तो हालत ये हो चुकी है कि वहां के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं विकास के लिए पैसा नहीं है, मंत्रियों की सेलरी से लेने पड़ेंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसी तरह हरियाणा में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठे वादे करके, जनता को बरगलाकर सत्ता हथियाना चाहते हैं। हुड्डा को जनता और हरियाणा की सेवा से कोई मतलब नहीं है। ये लोग जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश को लूटने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। हुड्डा मेरे सवालों के जवाब नहीं दे रहे। 5 तारीख को प्रदेश की जनता खुद हुड्डा को जवाब देगी और 8 तारीख भाजपा की सरकार बनाएगी। 8 अक्टूबर को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।
जन आशीर्वाद रैली के दौरान नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, मंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग, हरियाणा जन चेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, उचाना से पार्षद सुनीता, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राजकुमार, सीमा देवी, बलवान कूंडू, शैलेंद्र सरपंच कालवा, सतबीर रोड समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार होता था, लोगों के सरकारी काम बिना रुपए दिए नहीं होते थे, पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट बना रखा था, आज मैं वादा करता हूं कि हुड्डा ने जितने भी रास्ते खराब कर रखे हैं, सरकार बनते ही सभी रास्तों को सीधा कर दूंगा। कांग्रेस के पास न तो नीति न नीयत और न ही नेतृत्व जबकि भाजपा के पास नीति नीयत भी है और नेतृत्व भी हैं। हुड्डा पिता-पुत्र हिसाब मांगते घूम रहे हैं, लेकिन अपना हिसाब भी तो जनता को बताएं, जनता भी जानना चाहती है कि हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा की क्या हालत हो गई थी।
रैली में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, हरियाणा के पंचायती राज मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, जींद विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डॉ अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार, कार्तिकेय शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री विशंबर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा और बच्चन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कली राम पटवारी, हरियाणा सरकार में चेयरमैन कर्मवीर सैनी और अमरपाल राणा, जींद जिला भाजपा अध्यक्ष तेजेंद्र जिला भाजपा प्रभारी डॉ मदन लाल मुख्य रूप से मौजूद थे।
केवल 56 दिन के समय में लिए 128 बड़े निर्णयः
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं और युवाओं की सशक्तिकरण के लिए लगातार बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के समान रूप से कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 मार्च को शपथ लेने के बाद, उनकी सरकार को 182 दिनों में से केवल 56 दिन काम करने का अवसर मिला। क्योंकि 128 दिन आचार संहिता लागू थी। इस सीमित समय में भी उन्होंने हरियाणा के विकास के लिए 128 महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I will straighten all the roads that Hooda has ruined: Nayab Singh Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, mhara haryana-non stop haryana, jan ashirwad rally, chief minister naib singh saini, congress attack, politics of lies, false promises, himachal pradesh, karnataka, telangana, development funds, minister salaries, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved