जींद। हरियाणा के जींद में रोहतक रोड पर एक सड़क हादसा हो गया, जसमें कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार सन्नी और उसकी मां मौत हो गई, जबकि सन्नी की पत्नी और 2 साल का बेटा घायल हो गए। घटना सुबह 2 बजे की बताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार लोहचब गांव का सन्नी अपनी मां सरती, पत्नी और 2 साल के लड़के के साथ सुबह 2 बजे कार से दिल्ली के लिए निकला था। रोहतक रोड पर एक कार ने ओवरटेक किया तो सन्नी की कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई और स्पीड इतनी ज्यादा होने की वजह से कार पलट गई।
हादसे में गाड़ी में सवार सन्नी और उसकी मां सरती, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। साइड से जा रहे वाहन चालकों ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां सन्नी और उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। सन्नी की पत्नी को हाथ, पैर में चोटें आईं है और 2 साल के बेटे को भी चोट लगी है। दोनों को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
पंजाब में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई - भगवंत मान
Daily Horoscope