जींद। सीआरएसयू जींद के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल हरियाणा बण्डारू दत्तात्रेय व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डा. सूर्यकांत ने ७४४ विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। इसके अलावा २१ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं ७ शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वविद्यालय के महर्षि पतंजलि योग भवन में आयोजित इस समारोह में सीआरएसयू के वीसी डा. रणपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के क्रियाक्लापों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। सीआरएसयू की एमएससी कैमेस्ट्री की फाईनल वर्ष की छात्रा शिक्षा जांगडा़ ने राज्यपाल को स्वयं निर्मित सम्मान स्वरूप पेंटिंग भेंट की।
इस समारोह में सीआरएसयू की कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन व अन्य स्टाफ, मानद उपाधि प्राप्त पूनम सूरी, मनीसूरी, सुनीता, रामफल, ईसी व कोर्ट मैम्बर, डा विशाल वर्मा, लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वर्तमान डीआईपीआरओ सुरेन्द्र सिंह, डा धर्मदेव विद्यार्थी, शिक्षा जांगडा़ ने विशेष रूप से भाग लिया। इस समारोह में पूनम सूरी को मानद फिलोस्पी उपाधि से नवाजा गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहाकि दिल-मन से हंसते रहें और आगे बढ़ते रहे। उन्होंने डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत व लगन के बलबूते पर नौकरी देने वालों में आपका नाम सुमार होना चाहिए। उन्होंने निपुणता,समाज सेवा के साथ-साथ खेल व शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धियों बारे विशेष तारीफ की। उन्होंने चरित्र निर्माण,आत्मविश्वास, नई तकनीक एवं ज्ञान सीखते रहने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डा सूर्यकांत ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में आगे बढ़ने के टिप्पस दिये। इस मौके पर डा बालाराम, डा प्रवीण, डा बजरंग, डा एस मान, डा जोगेन्द्र, डा सुनीता, डा नवीन, डा ज्योति, डा सुदेश, डा अतुल, डा सत्यदेव, डा संदीप, वंदना, एस सिन्हा, रामफल व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
क्या चीन की तरफ यूनुस का झुकाव है बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह? ढाका ने 'सच' पहचानने में की देर
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Daily Horoscope