• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय और सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश डा सूर्यकांत ने ७४४ विद्यार्थियों को बांटी डिग्रियां

Governor Bandaru Dattatreya and Supreme Court Judge Dr. Surya Kant distributed degrees to 744 students - Jind News in Hindi

जींद। सीआरएसयू जींद के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल हरियाणा बण्डारू दत्तात्रेय व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डा. सूर्यकांत ने ७४४ विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। इसके अलावा २१ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं ७ शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया।
विश्वविद्यालय के महर्षि पतंजलि योग भवन में आयोजित इस समारोह में सीआरएसयू के वीसी डा. रणपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के क्रियाक्लापों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। सीआरएसयू की एमएससी कैमेस्ट्री की फाईनल वर्ष की छात्रा शिक्षा जांगडा़ ने राज्यपाल को स्वयं निर्मित सम्मान स्वरूप पेंटिंग भेंट की।

इस समारोह में सीआरएसयू की कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन व अन्य स्टाफ, मानद उपाधि प्राप्त पूनम सूरी, मनीसूरी, सुनीता, रामफल, ईसी व कोर्ट मैम्बर, डा विशाल वर्मा, लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वर्तमान डीआईपीआरओ सुरेन्द्र सिंह, डा धर्मदेव विद्यार्थी, शिक्षा जांगडा़ ने विशेष रूप से भाग लिया। इस समारोह में पूनम सूरी को मानद फिलोस्पी उपाधि से नवाजा गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहाकि दिल-मन से हंसते रहें और आगे बढ़ते रहे। उन्होंने डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत व लगन के बलबूते पर नौकरी देने वालों में आपका नाम सुमार होना चाहिए। उन्होंने निपुणता,समाज सेवा के साथ-साथ खेल व शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धियों बारे विशेष तारीफ की। उन्होंने चरित्र निर्माण,आत्मविश्वास, नई तकनीक एवं ज्ञान सीखते रहने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डा सूर्यकांत ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में आगे बढ़ने के टिप्पस दिये। इस मौके पर डा बालाराम, डा प्रवीण, डा बजरंग, डा एस मान, डा जोगेन्द्र, डा सुनीता, डा नवीन, डा ज्योति, डा सुदेश, डा अतुल, डा सत्यदेव, डा संदीप, वंदना, एस सिन्हा, रामफल व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor Bandaru Dattatreya and Supreme Court Judge Dr. Surya Kant distributed degrees to 744 students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, crsu jind, convocation ceremony, haryana governor bandaru dattatreya, supreme court justice dr surya kant, degrees, students, gold medal, researchers, phd degree, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved