• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का संकल्प, वर्ष 2024 का चुनाव उचाना से ही लड़ेंगे

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala resolution, will contest the year 2024 elections only from Uchana - Jind News in Hindi

उचाना कलां। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि वे उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि चौ बीरेंद्र सिंह को ये लिखकर देना चाहिए कि दुष्यंत चौटाला वर्ष 2024 में उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे उनका लिखा हुआ फ्रेम करवाकर रख लेंगे और जिस दिन उचाना से चुनाव लड़ेंगे, उसके बाद उनको वह वापस देकर आएंगे। उप मुख्यमंत्री सोमवार को उचाना हलके के विभिन्न गांवों के दौरे पर थे। बीरेंद्र सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वे लिखकर दे सकते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सांसद बृजेंद्र सिंह के बयान के जवाब में कहा कि हमारा काम मेहनत करना है।
हम किसी के बारे में भविष्यवाणी करने में यकीन नहीं रखते। हमें तो आज से चार साल पहले 'कुछ छोरों की पार्टी' कहा जाता था। हमने मेहनत करके 16 प्रतिशत वोट लिए और आज हमारा टारगेट उसको दोगुना करना है।
दुष्यंत चौटाला ने यह कहा कि उचाना हलके के हर कार्यकर्ता का घर उनका अपना घर है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आज के दिन कसूहन गांव में जहां खड़ा हूं, यहां स्वर्गीय दादा चतुर्भुज अत्री का घर हैं और उनका घर तो चौ देवीलाल का घर था। आज वहां अगर वे जाना चाहेंगे तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने उचाना कलां में कसूहन, कालता, भौंसला, रोजखेड़ा, पालवां, खरक बूरा, घसो खुर्द, घसो कलां, मखंड, भोंगरा, काकड़ोद, घोघड़िया में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया और घरों की छतों पर दुष्यंत चौटाला को सुनने के लिए ग्रामीण खड़े नजर आए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना के 17 गांवों के लिए 49 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। वे निरंतर प्रयासरत है कि भाखड़ा नहर का पानी क्षेत्रवासियों को दिलाया जाए। एक अन्य विषय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरी विधानसभा के अंदर खटकड़ टोल को किसान आंदोलन का मेन प्वाइंट बनाया गया। देश में चाहे कुछ हो जाए, कुछ लोगों द्वारा धरना खटकड़ टोल पर दिया जाता है।
डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि वे अपने कोष से पांच लाख रुपए भेजकर खटकड़ टोल पर चौधरी देवीलाल के नाम से ठंडे पानी का बड़ा प्याऊ लगवाएंगे ताकि जो लोग धरना देने खटकड़ टोल पर आएं वे प्यासे ना रहे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलका उनकी कर्मभूमि है।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा साथ दिया है, अपनापन दिया है। यहां के लोगों का एहसान ताउम्र उतार नहीं सकता। उचाना को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण राठी, जेजेपी कार्यालय प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, जोरा डूमरखां, शमशेर नगूरां, पप्पू नगूरां, भलेराम श्योकंद, दिनेश चेयरमैन, अनिल शर्मा, महिपाल बधाना, कर्ण सिंह दरोली, अश्वनी सुदकैन, वीरेंद्र कौशिक, सोनिया बड़ौदा, विशाल अत्री, महीपाल खेड़ी, योगी शर्मा, प्रवीण डाहोना खेड़ा, सूरजमल ग्रोवर, सुरेंद्र छातर, साहब मोर, ज्ञानी तारखां, संदीप, नसीब घसो, धोला खटकड़, दलबीर खटकड़, रणधीर बूरा, मंजीत, सुभाष भौंसला, राजेश खरकभूरा, लीला करसिंधु, गोपी डूमरखां, जगता पालवां, राजबीर भौंगरा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deputy Chief Minister Dushyant Chautala resolution, will contest the year 2024 elections only from Uchana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uchana kalan, haryana, jind, deputy chief minister, dushyant chautala, former union minister, birender singh, contest, journalists, politics, jjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved