• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नरवाना के एक दर्जन गांवों में 10 करोड़ रुपए से सुधारेंगे सड़कों की कनेक्टिविटी: दुष्यंत चौटाला

Connectivity of roads will be improved in a dozen villages of Narwana with Rs 10 crore: Dushyant Chautala - Jind News in Hindi

जींद। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में नरवाना हलके में करीब एक दर्जन गांव को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से सड़कों के निर्माण, विस्तारीकरण और नवीनीकरण पर दस करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री जींद के गांव पिपलथा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से उझाना- पिपलथा सड़क निर्माण करवाया जाएगा। करीब 4 किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर दो करोड़ 25 लाख रूपए की लागत आएगी। अढ़ाई किलोमीटर लम्बी पिपलथा से गढ़ी योजक सड़क का भी 62 लाख रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया जाएगा। पिपलथा से पंजाब बॉर्डर तक सवा तीन किलोमीटर लम्बी सड़क नवीनीकरण के टेंडिरिंग प्रक्रिया हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कालवन-महासिंहवाला, नारायणगढ़-गुलाडी, रसीदा सहित तमाम योजक सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा। सभी योजक सड़कों का उद्घाटन किया गया है और अगले करीब तीन महीनों इन सड़कों का नवीनीकरण व निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में ग्राम सचिवालय तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रपोजल बनाने के लिए कहा। साथ ही स्कूल में सोलर की व्यवस्था तथा कमरा उपलब्ध करवाने पर ई- लाईब्रैरी बनाने की घोषणा भी की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गत साढ़े तीन साल से ग्रामीण एवं गरीब का कल्याण के लिए उनका निरन्तर प्रयास रहा है। ताकि शहर की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ई- लाईब्रेरी, ग्राम सचिवालय, व्यायामशलाएं, पार्क, स्टेडियम तथा सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाना ग्रामीण विकास की दिशा में अच्छी शुरूआत है।
इससे पहले जींद जिला के ही गांव ढ़ाकल में उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दो करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से गांव के तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को बरसाती सीजन से पहले पूरा करने का प्रयास करें। इसके अलावा गांव के तीर्थ को कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड से जोड़ने का भविष्य में प्रयास किया जाएगा। गांव में पंचायत द्वारा जमीन देने पर सामुदायिक केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नरवाना में सबसे पहले ई- डिजिटल लाइब्रेरी रूपी पौधा लगाने की शुरुआत की गई थी। उन्हें आज यह बताते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि नरवाना से लगाया पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले रहा है। इसी के तहत प्रदेश में 950 ई- डिजिटल लाइब्रेरियों का निर्माण कार्य चल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोटे से पांच लाख रुपए की लागत से बनी चौधरी देवीलाल ई- डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Connectivity of roads will be improved in a dozen villages of Narwana with Rs 10 crore: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, deputy chief minister, dushyant chautala, narwana, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved