• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौधरी बीरेंद्र सिंह का परिवार मौका परस्त, उनसे उचाना का भला कभी नहीं हो सकता : नैना चौटाला

Chaudhary Birendra Singh family is opportunist, they can never do any good to Uchana: Naina Chautala - Jind News in Hindi

उचाना कलां। जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए 'लाडली बेबी योजना' लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और खान-पान के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ी और आशा वर्करों का मानदेय भी बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। यह घोषणा जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने की। वे शनिवार को उचाना के गांव अलेवा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं को संबोधित कर रही थी। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था और अब इसी तरह हमारी सरकार बनने पर शिक्षकों की भर्ती में भी महिलाओं को 50 आरक्षण दिया जाएगा। नैना चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रहने दी थी। उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर दुष्यंत चौटाला को उचाना से जीताएं और मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेशभर में चाबी को घर-घर तक पहुंचाएं। नैना कहा कि एक तरफ जहां जेजेपी महिलाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को बांझ कहकर एक मां की कोख का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बांझ का दर्जा देने वाले कांग्रेसी कभी महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते इसलिए महिलाएं वोट की चोट से ही अपने अपमान का बदला लें। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि दुष्यंत ने युवाओं के हित में 75 प्रतिशत रोजगार का कानून बनाया था लेकिन भाजपा ने इसमें बार-बार रोड़ा अटकाया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा 100 रुपए से शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को आज दुष्यंत ने तीन हजार रुपए प्रतिमाह तक पहुंचाया है।
नैना चौटाला ने कहा कि उचाना की जनता ने सदा दुष्यंत को अपना लाडला मानकर आगे बढ़ाने का काम किया है और दुष्यंत ने भी हरियाणा और उचाना के विकास की ही सदा सोच रखी है। उन्होंने कहा कि उचाना से बीरेंद्र सिंह परिवार केवल पार्टियां बदलकर मौकापरस्ती की राजनीति करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है, ऐसे नेताओं का उचाना के हित से कोई सरोकार नहीं रहा है।
इस अवसर पर जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने भी महिलाओं से जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए वोट की अपील की और कहा कि दुष्यंत चौटाला सदा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं और दुष्यंत ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chaudhary Birendra Singh family is opportunist, they can never do any good to Uchana: Naina Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uchana kalan, haryana assembly election, jannayak janta party, \r\nazad samaj party, alliance government, laadli baby yojana, pregnant women, anganwadi workers, asha workers, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved