जींद। हरियाणा सहकारिता कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा ने जिला के सबसे बड़े अपने पैतृक गांव मुआना स्थित शहीद मनसाराम राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बूथ न. 8 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ इसी कन्या स्कूल में सोनी समाज के ग्रामीण प्रधान राधेश्याम सोनी, युवा अजय राणा, दिनेश व महक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने युवा संगठन एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा गर्मी के मौसम में छबील लगाकर एकता का परिचय देते हुए अनोखी पहल की गई। यहां पर मतदाताओं को ठण्डा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई। छबील लगाने वाले युवा संगठन में संदीप प्रजापति उर्फ टिंकू, कर्मबीर जांगडा़, लालचन्द, प्रदीप, पूर्व सरपंच आशाराम, समाज सेवी श्यामसुन्दर व शिवकुमार, सोनू, अरविन्द, विक्की व अन्य युवा शामिल रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत करते हुए समाज सेवी अमरपाल राणा ने कहाकि लोकसभा चुनाव में गांव में मतदाताओं ने आपसी भाईचारे व शान्तिप्रिय ढंग से मतदान किया। इसके लिए उन्होंने लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
हिसार लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में सभी दस सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी।
पहली बार वोट डालने पहुंची महक ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी महसूस कर रही हैं। इस दौरान मतदान करने पहुंची महिलाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। डयूटी पर तैनात मतदान अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी चुस्त नजर आए और उनका शान्तिप्रिय मतदान प्रकिया सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका रही।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope