जींद। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को ४०० सीटें पार कराकर देश की जनता इतिहास रचेगी। यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का। वे सोनीपत लोकसभा के जींद स्थित पंजाबी धर्मशाला-पुराना बस स्टैंड (झांझ गेट) से बाजार होते हुए टाऊन हाल तक रोड शो के जरिये लोगों से रूबरू हो रहे थे।
इस रोड शो में जेपी नड्डा की अगुवाई में व्यापारी, दुकानदार व अन्य लोग, महिलाओं समेत बीजेपी के काफी तायदाद में कार्यकर्ता शामिल हुए और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील की। बीजेपी की नीतियों, चुनावी घोषणा पत्र एवं विकास की बातें लोगों के सामने रखी गई और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा में पच्चीस मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडौ़ली को भारी मतों से जीताने का आग्रह किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जींद स्थित टाऊन हाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए उन्होंने लोगों से वोट देने की हां भी भरवाई। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित, आत्म-निर्भर, मजबूत व सुरक्षित हुआ है। देश की सैन्य शक्ति भी मजबूत हुई है। इस मौके पर जींद समेत सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के विकास एवं हर वर्ग के कल्याण के लिए भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा में भेजने के लिए भारी मतों से जिताने की मतदाताओं से अपील की।
उनके साथ जींद के लोकप्रिय विधायक डा कृष्ण मिढा़, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू मोर, जिला महामंत्री डा राज सैनी, नगर परिषद की चैयरपर्सन डा अनुराधा सैनी, चेयरमैन अमरपाल राणा, आईटी प्रमुख केशव तिवाडी़, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर गौतम, शहरी मण्डल अध्यक्ष अनिल सैनी, जयन्ती मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र धवन, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कृष्ण अहलावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी मनीष उर्फ बबलू गोयल, कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा, जींद विधानसभा प्रभारी रामफल शर्मा व संयोजक संजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा व सियाराम गोयल, संदीप लौहान, एड तेजेन्द्र ढुल व अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
अशांत पड़ोसियों के बीच चट्टान की तरह अटल खड़ा भारत, ताकत देख दुनिया हैरान
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश
संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बसपा संघर्ष के लिए तैयार : मायावती
Daily Horoscope