झज्जर। हरियाणा के युवाओं में झज्जर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। वह इसलिए क्योंकि पुलिस ने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा चयनित 3087 कांस्टेबलों को आज यानि सोमवार को ही ज्वाइनिंग के लिए रिपोर्ट करने को कहा है। इसके लिए उन्हें सुबह 5 बजे ही सूचित किया गया है। युवाओं का कहना है कि होली का दिन है। इन दिनों होलाष्टक चल रहे हैं। होलाष्टक में शुभ काम नहीं होते हैं। लेकिन, झज्जर पुलिस द्वारा उन्हें इसके लिए बाध्य किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि झज्जर पुलिस की ओर से सोमवार सुबह 4.05 बजे टि्वटर पर डाले गए मैसेज में कहा गया है कि हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा 3087 कॉन्स्टेबल भर्ती किए गए हैं। सभी नव चयनित कॉन्स्टेबल को 6 मार्च सोमवार सुबह 9 बजे तक वच्छेर स्टेडियम मधुबन में जॉइनिंग के लिए रिपोर्ट करनी हैं। सभी संबंधित समय पर वच्छेर स्टेडियम मधुबन में रिपोर्ट करें।
4 घंटे में मधुबन कैसे पहुंच पाएंगेः
एक आवेदक रमन गर्ग ने कहाकि सुबह 5 बजे मैसेज डालेंगे और आप सोचते हैं कि सुबह 9 बजे तक सभी लोग मधुबन पहुंच जाएंगे। त्यौहार का दिन है। रास्ते में ट्रैफिक भी रहता है। हरियाणा में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में 5-6 से घंटे लग सकते हैं। यह कैसे संभव है। सोमवीर सिंह ने लिखा है कि सूचना लेट डाली है। आज ही ज्वाइन करना है और आज ही सूचना डाली है। दीपक शर्मा ने लिखा कुछ तो शर्म करो। कुछ ज्यादा ही जल्दी ट्वीट कर दिया आपने। जोगिंदर ने लिखा कि जिनका सिलेक्शन हुआ है, उनके लिए हैलिकॉप्टर तो बुक किया है ना आपने।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope