झज्जर। झज्जर-जहाजगढ़ मार्ग पर सोमवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार से थे। घटना में सात साल के मासूम और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए महिला और बच्चे को रोहतक पीजीआई ले जाया गया, वहां उनकी हालत चिंताजनक है। हादसा जहाजगढ़ मार्ग के पास कार द्वारा इनोवा गाड़ी को आवरटेक करने के दौरान हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी दौरान कार सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। हादसे के बाद कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक सात साल का मासूम गंभीर घायल हो गया। हादसे के दौरान निजी बस में सवार कुछ सवारियों को भी मामूली चोट लगी है, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। उधर हादसे में इस परिवार की एक सात साल की मासूम अदिति और एक बीस साल की युवती स्मृति के भी गंभीर चोटें आई हैं। इन दोनों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। मृतकों में परिवार की तीन महिलाएं और एक 12 साल का लड़का भी शामिल है।
राष्ट्रपति द्रौपदी और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' समाधि पर की पुष्पांजलि, पूर्व पीएम को किया नमन
कांग्रेस ने 28 अगस्त की रैली से पहले बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
Daily Horoscope