• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPS पूरन कुमार आत्महत्या मामले की एसआईटी से हो जांच : हरियाणा युवा कांग्रेस

IPS Puran Kumar suicide case should be investigated by SIT: Haryana Youth Congress - Jhajjar News in Hindi

बहादुरगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया और मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। दोनों नेताओं ने सरकार से इस मामले की SIT जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है, ताकि जांच पर किसी भी तरह का दबाव न पड़े और सच्चाई पूरी तरह सामने आए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि न्याय होता हुआ दिखे और दोषियों को कठोरतम सजा मिले। हरियाणा कांग्रेस के दोनों युवा पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार आवाज़ उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो, तथा दोषियों को कानून के अनुसार कठोरतम सजा मिले।
दोषियों को कड़ी सजा दिलाए सरकारः
“पूरन कुमार के साथ जो कुछ हुआ, वह केवल व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है। यह घटना पूरे प्रशासनिक ढांचे की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिले और न्याय होता हुआ दिखे। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता का सिस्टम पर विश्वास बना रहे।”
- निशित कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस हरियाणा।

सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठे सवालः
“पूरन कुमार की आत्महत्या ने प्रशासनिक तंत्र की गंभीर कमजोरी को उजागर किया है। FIR में दर्ज आरोप, जिसमें जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना शामिल हैं, पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो, ताकि न्याय प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और दोषियों को कठोरतम सजा मिले।” - प्रदीप यादव, प्रदेश मीडिया चेयरमैन, युवा कांग्रेस हरियाणा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPS Puran Kumar suicide case should be investigated by SIT: Haryana Youth Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bahadurgarh, suicide, senior ips officer puran kumar, haryana, youth congress, nishit kataria, pradeep yadav, administrative system, accountability, transparency, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhajjar news, jhajjar news in hindi, real time jhajjar city news, real time news, jhajjar news khas khabar, jhajjar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved