झज्जर। इनेलो नेता साहब कौर के बेटे, होटल व्यवसायी व प्रॉपर्टी डीलर सतीश देशवाल (50) की कुछ बदमाशों ने सोमवार सुबह नौ बजे आठ गोलियां मार कर हत्या कर दी। देशवाल वारदात के समय काउंटर पर बैठा था। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को होटल का स्टाफ नदारद मिला है। परिजनों को शक है कि पैसों के लेनदेन में हत्या की गई है। हालांकि उन्होंने किसी पर संदेह नहीं जताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश के शव से आठ गोलियां मिली हैं। जबकि पुलिस ने मौके से छह गोलियों के खोल बरामद किए हैं।
वहीं, सतीश के भाई सतबीर ने बताया कि उसके भाई के शरीर पर गोलियों के करीब 13 निशान मिले हैं। वारदात में 9 एमएम और 315 बोर की गोलियां चलाई गई हैं।
अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन की बैठक
रांची जमीन घोटाला - ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार
झारखंड के गुमला में तेजरफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को कुचला, 4 लोगों की मौत
Daily Horoscope