झज्जर। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वालीं प्रसिद्ध निशानेबाज़ मनु भाकर ने भी पहली बार मतदान किया। उन्होंने झज्जर ज़िले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद युवाओं से वोटिंग की अहमियत को समझने की अपील की।
मनु भाकर ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मतदान करना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। इस देश के युवा होने के नाते, हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने मत का सही उपयोग करें और जिसे हम बेहतर नेता मानते हैं, उसे वोट दें। हमारे छोटे-छोटे क़दम ही हमें ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।” ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाकर ने पहली बार मतदान का अनुभव साझा करते हुए कहा, “पहली बार वोट डालने का मौक़ा मिलना मेरे लिए बहुत रोमांचक था। हम सबको सोचना चाहिए कि हमारा प्रतिनिधि कौन हो और वही निर्णय हमें देश के बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।”
मनु भाकर की यह अपील युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope