• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री के ओएसडी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई करे सरकारः दीपेन्द्र हुड्डा

Government should take action on the allegations of corruption on Chief Minister OSD: Dipendra Hooda - Jhajjar News in Hindi

झज्जर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव खेडी खुम्मार में कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी घपलों-घोटालों की सरकार है। अब तो घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़ गए हैं। इससे पहले भी इस सरकार में लगातार घोटाले होते रहे हैं। अब ताज़ा मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारियों (OSDs) द्वारा करोड़ों रुपए के जमीन घोटाले का उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री के ओएसडी पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लग रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री के ओएसडीज पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की व्यापक जांच कर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के घोटालों की काफी लंबी लिस्ट रही है। जिनमें शराब घोटाला, HSSC भर्ती घोटाला, HPSC घोटाला, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, खनन घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, धान घोटाला, बाजरा खरीद घोटाला, राशन घोटाला, सफाई फंड घोटाला, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला, HTET घोटाला, छात्रवृति घोटाला, फसल बीमा योजना घोटाला, बिजली मीटर खरीद घोटाला, मेडिकल सामान ख़रीद घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाला, सड़क निर्माण घोटाला, स्टेडियम निर्माण घोटाला और अब ज़मीन घोटाला सामने है।
ये घोटाला उजागर होने के बावजूद भी अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गाधी के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और कई कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी क्रम में आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को मताधिकार देकर, गांवों में पंचायती राज सशक्तिकरण के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सूचना क्रांति से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाले महान नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के उन संकल्पों को आज पुनः दोहराने का अवसर है। जिनके साथ उन्होंने दुनिया में भारत को अग्रणी देश बनाने का सपना देखा था। एक ऐसा आधुनिक भारत जो स्वतंत्र, मजबूत और आत्मनिर्भर हो। ऐसा भारत जहां उसके युवाओं की ताकत और कोशिशों पर कोई रोक-टोक न हो और उन्हें खुलकर आगे बढ़ने की आज़ादी हो। उनकी सोच के केंद्र में हमेशा ही युवाओं, किसानों की प्रमुख जगह रही है।
इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल, चौ. राजसिंह जाखड़, नरेश हसनपुर, सुभाष गुज्जर, जिला पार्षद अमित भंडारी, वीरेंदर दरोगा, साधु राम, राव उदयभान, देवेन्दर यादव, श्याम सुंदर, दीवान सिंह, उम्मेद प्रधान, रमेश सरपंच, नाहर यादव, पूर्व सरपंच राम किशन, राजकुमार कटारिया, ब्लॉक समिति सदस्य विनोद, पूर्व पार्षद नीति गहलोत, चांद पहलवान, पार्षद टेक चंद, पार्षद हरीश कुमार, सुनील जाखड़, सुरेंदर पूर्व चेयरमैन, देवेन्दर पंच, प्रदीप यादव, देवेन्दर कौशिक, कैप्टेन होशियार सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government should take action on the allegations of corruption on Chief Minister OSD: Dipendra Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana government, take action, corruption, chief minister, manohar lal, osds, mp dipendra hooda, jhajjar, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhajjar news, jhajjar news in hindi, real time jhajjar city news, real time news, jhajjar news khas khabar, jhajjar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved