• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंत्योदय आहार योजना: एमईटी सिटी में खुली पहली कैंटीन, 3000 कामगारों को होगा फायदा

Antyodaya Aahar Yojana: First canteen opened in MET City, 3000 workers will benefit - Jhajjar News in Hindi

झज्जर। हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड चंडीगढ़ के सौजन्य से जिला झज्जर की पहली कैंटीन अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी के सेक्टर 7 में प्रारंभ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सलोनी शर्मा, आईएएस, अति. उपायुक्त जिला झज्जर मौजूद रही। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रिलायंस की ओर से उपस्थित संजय मलिक, उपनिदेशक, श्रम विभाग एवं रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। श्रम विभाग की ओर से उपस्थित बलराज कुंडू, सहायक निदेशक तथा रिलायंस की ओर से राकेश सिन्हा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर श्रम विभाग के सहायक निदेशक बलराज कुंडू ने श्रम विभाग की ओर से संचालित की जा रही 22 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में श्रमिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी सेक्टर 7 में जिला झज्जर की पहली भोजन कैंटीन का शुभारंभ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों, औद्योगिक श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 10 रूपए की रियायती कीमत पर पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन का संचालन मीरा महिला समूह सीएलएफ झज्जर के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्य अतिथि सलोनी शर्मा ने सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि रिलायंस एवं श्रम विभाग का यह प्रयास प्रंशसनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य में 100 अंत्योदय आहार योजना कैंटीन खोलने की घोषणा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर की थी। उस 100 कैंटीन में से एक कैंटीन आज एमईटी सिटी सेक्टर 7 जिला झज्जर में में खोली जा रही है। उन्होंने बताया कि एमईटी क्षेत्र में लगभग 3000 से अधिक कामगार लोग कार्य में लगे हुए है तथा इस कैंटीन से उन सभी कामगारों को फायदा होगा।
कार्यक्रम में एचएनआरएलएल झज्जर टीम से कार्यक्रम प्रबंधक आशीष, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय, ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र, नरेश सोनी, अंकित देशवाल, शिवकुमार सिंह, रणधीर मलिक, मनीष राघव, सोमबीर सुखाला, अविनाश जायसवाल, शंकर चौधरी, संजय गुलाटी, नीलम सिंह, राजकुमार, अक्षय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एमईटी सिटी की ओर से उपस्थित कर्नल रोमेल राज्याण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा मंच का संचालन रिलायंस फाउंडेशन के लोकेश कापसे ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Antyodaya Aahar Yojana: First canteen opened in MET City, 3000 workers will benefit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhajjar, haryana building and other construction workers welfare board, canteen, met city, antyodaya aahar yojana, saloni sharma, ias, deputy commissioner district jhajjar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhajjar news, jhajjar news in hindi, real time jhajjar city news, real time news, jhajjar news khas khabar, jhajjar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved