झज्जर। हरियाणा के झज्जर में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। पुलिस ने एक मां को खुद की बेटी का सौदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मां ने अपनी नाबालिग लडक़ी का सौदा अपने एक दोस्त के साथ किया। वहीं नाबालिग लडक़ी ने अपनी एक दोस्त की मदद से मां की काली करतूतों का पर्दाफाश किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नाबालिग की उम्र 16 साल है और वह अनपढ़ है। उसने पुलिस तक सूचना पहुंचाने में अपनी एक दोस्त की मदद ली। बेटी का आरोप है कि उसकी कलयुगी मां ने 3 लाख रुपए के लिए उसका सौदा अपने एक दोस्त के साथ कर दिया।
इतना ही नहीं आरोपी मां ने उस दोस्त से बेटी का रेप भी कराया। पीडि़ता से ये सारी बातें अपनी एक दोस्त को बताई और उसकी दोस्त ने चिट्ठी लिखकर रेवाड़ी पुलिस को भेजी। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए झज्जर पुलिस को इसकी रिपोर्ट भेजी। जहां पुलिस ने आरोपी मां और उसके कथित दोस्त को गिरफ्तार किया।
आरोपी युवक को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि नाबालिग की मां को जेल भेज दिया गया है। पुलिस को लिखी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसकी मां ने उसे 3 लाख रुपए के लिए अपने एक दोस्त को बेच दिया है। पुलिस को आरोपी मां के पास से पहली किस्त के 20 हजार रुपए भी मिले हैं। वहीं आरोपी युवक शादीशुदा है और सब्जी बेचने का काम करता है।
जयपुर में अपहरण कर बालक की हत्या, प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर फैंका शव
जयपुर में क्रेडिट कार्ड खाते में सेंध, ठगे 1 लाख रुपए
जयपुर में चार सूने मकानों में चोरी, लाखों रुपए के गहने-नकदी पार
Daily Horoscope