• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

देश में 1 प्रतिशत लोगों के पास है 57 प्रतिशत पूंजी-बिरेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि संविधान में समाज के गरीब लोगों को शिक्षा व नौकरी के लिए आरक्षण दिया गया है। इस तकनीकी युग के आने वाले समय में सरकारी नौकरियां घट जाएंगी, परन्तु निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत अधिक बढेंगे। ऐसे में नौजवान ऐसी शिक्षा की तरफ बढें, जिससे उन्हें अपने स्वयं के रोजगार स्थापित करने में मदद मिल सके, इससे वे स्वयं तो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे ही, दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी फैसले से आर्थिक रूप से सकारात्मक प्रभाव हुआ है। देश के विभिन्न बैंको मेें 15 लाख करोड़ एकत्रित हुए हैं और जैसे-जैसे बैंकों से यह करंसी निकलकर एक से दूसरे के हाथ में होते हुए पूरे देश में घुमेगी तो इससे आर्थिक क्रंाति आएगी और लोगों की ताकत बढेगी। उन्होंने कहा मैंने स्वयं राजनीति में रहकर अपनी सामर्थय अनुसार गरीब लोगों की हर संभव मदद की है। चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने समारोह से पूर्व छात्रावास में बने हाल का उद्घान किया। उन्होंने सभा को 11 लाख रुपये की धनराशि देने व छात्रावास के सामने पड़ी जमीन दिलवाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वास भी दिया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति वित्त निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाब साहेब अम्बेडकर ने महिलाओं के लिए संविधान में ऐसे अधिकार दिए, जिससे महिलाओं को समाज में सम्मान से जीने का अधिकार मिला, वहीं समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। समाज के दलित, दबे-कूचले लोगों की मदद की है और एक जाति विशेष जाति तक सिमित न रहकर देश के सभी लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में बाबा साहेब के सिद्धांतों को फोलो किया जा रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तो बाबा साहेब को सिंबल ऑफ नॉलेज की संज्ञा दी है और न्यूयार्क में उनकी मूर्ति की स्थापना भी करवाई है। सभा के पदाधिकारियों ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। समारोह को स्वामी रामेश्वरानंद जी, जिला महामंत्री आशा खेदड़, सभा के अध्यक्ष उदयभान चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष मियां सिंह, रघुबीर सिंह सूण्डा, इंद्राज भारती, बिजेन्द्र सभ्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल, कार्यकारी अधिकारी हुडा सुमित कुमार, मंत्री के ओएसडी उदयवीर पूनियां, योगेश सिहाग, मंदीप मलिक, कृष्ण बिश्नोई, जोगी राम खुंडिया, रोशनलाल, राजेश,खुशी राम, कुलजीत घनघस, दरियाव सिंह, ईश्वर, शंकरलाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी

यह भी पढ़े

Web Title-Union Steel Minister Chaudhary Birendra Singh Addressing Ambedkar 126th Birth Anniversary in Hisar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union steel minister, chaudhary birendra singh, ambedkar, 126th, birth anniversary, hisar, economic inequality in society, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi, union steel minister chaudhary birendra singh addressing ambedkar 126th birth anniversary in hisar
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved