• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तरीय सोनी समाज मिलन समारोह को लेकर नारनौंद के सुनारों में भारी उत्साह

There is great enthusiasm among the goldsmiths of Narnaund regarding the state level Soni Samaj Milan function. - Hisar News in Hindi

हिसार। सोनी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रधान एवं नगर पालिका नारनौंद के पूर्व सदस्य सुरेश उर्फ पप्पू सोनी की अध्यक्षता में नारनौंद में बैठक कर 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राज्य स्तरीय सोनी समाज मिलन समारोह को लेकर नूर गार्डन रोहतक चलो का नारा दिया है और समस्त सुनार समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।

रोहतक स्थित दिल्ली बाईपास सैक्टर एक की पुलिया न0 2 के सामने नूर गार्डन में होने वाले इस समारोह के प्रति नारनौंद के सुनारों में जबरदस्त उत्साह है। वैदिक सनातन नववर्ष के उपलक्ष्य में यह राज्य स्तरीय सोनी समाज मिलन समारोह वैद्य सत्यप्रकाश आर्य के सौजन्य से महाराजा अजमीढ सुनार जनसेवा संस्थान रोहतक के तत्वावधान में आयोजित होगा। इस राज्य स्तरीय मिलन समारोह में नारनौंद शहर समेत समस्त जिला से सोनी समाज के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत करते लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने कहा कि यह समारोह सोनी समाज के सदस्यों को एक स्थान पर लाकर अपने विचारों, अनुभवों एवं उत्कृष्टता को सांझा करने का अवसर प्रदान करेगा। इस मिलन समारोह में सोनी समाज के लोगों की भागीदारी से आपस में समाज की एकता,समन्वयता,मेलमिलाप एवं भाईचारे की भावना प्रबल होगी और समाज की प्रगति के लिए राजनीति में भागीदारी व अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंनें कहा कि हरियाणा में सोनी समाज की डेढ़ प्रतिशत से अधिक आबादी है। यह मिलन समारोह समाज के सभी बन्धुओं के लिए सोनी समाज कल्याण के दृष्टिकोण से भी बड़ा कारगर साबित होगा।


इस बैठक में सोनी समाज नारनौंद के पवन माजरा, बलजीत व हरिओम बुडा़ना, सुभाष व सुरेश भैणी अमीरपुर, विरेन्द्र कुमार सिसाय, श्रवण, राजेश व अंकित सोनी ने भी विशेष तौर से भाग लिया। महाराजा अजमीढ सुनार जन सेवा संस्थान रोहतक के प्रधान सुरेन्द्रपाल,महासचिव सुरेन्द्र वर्मा, उपप्रधान राजकुमार वर्मा एवं सह-सचिव राजेश वर्मा ने संस्था के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि यह सोनी समाज के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित एक अग्रणी गैर-राजनैतिक सामाजिक संस्था है। यह संस्था कैलेण्डर वर्ष में दो बार चिन्तन मनन एवं मिलन समारोह अथवा परिचय सम्मेलन आयोजित करवाती है और समाज हित में कार्यों के साथ आपसी प्रेम एवं सहयोग में विश्वास रखती है।


समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्पों के अलावा यह संस्था सोनी समाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी प्रयासरत रहती है। इस बैठक के माध्यम से मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार धर्मशाला समिति रामराये जींद के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने विभिन्न राजनैतिक दलों एवं हरियाणा सरकार से मांग की है कि सुनार समाज के लिए हरियाणा में 2024 के विधानसभा के चुनाव में दो सीटें देना सुनिश्चित करें।


इसके अलावा उन्होंनें सोनी समाज के हितों के लिए मध्य प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में स्वर्णकला बोर्ड या आयोग का गठन करने,स्वर्णकार समाज के लोगों को शस्त्र लाईसेंस के लिए आवेदन करने पर आसान प्राप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने,केन्द्र की तर्ज पर क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने एवं पंचायती राज संस्थाओं-शहरी स्थानीय निकायों से लेकर लोकसभा ऊपर तक सभी क्षेत्रों में सोनी समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी देने की सरकार से मांग की गई ताकि सुनार समाज समेत समस्त पिछडा़ वर्ग के लोगों एवं बच्चों को नौकरियों एवं दाखिलों में भी लाभ मिल सके। इस बैठक में सोनी समाज के उत्थान एवं हितों बारे विशेष रूप से मंथन किया गया और संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There is great enthusiasm among the goldsmiths of Narnaund regarding the state level Soni Samaj Milan function.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: soni samaj milan function, pawan majra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved