हिसार। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि गुरुकुल में पढ़ाई के साथ ऐसे संस्कार दिए जाते हैं जो किसी राष्ट्र और समाज के निर्माण में अहम योगदान देते हैं।
रणबीर सिंह गंगवा रविवार को हिसार के गुरुकुल आर्यनगर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल में पढ़ाई के साथ-साथ जीवन जीने से संबंधित संस्कार भी दिए जाते हैं। महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराध तथा इसमें युवा वर्ग के संलिप्त होने में सबसे बड़ा कारण संस्कारों की कमी है। गुरुकुल से निकले विद्यार्थी आज बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरुकुल के शुद्ध वातावरण में मानसिक शांति का अनुभव होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गुरुकुल में शेड निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ गुरुकुल में जलघर से पानी की सप्लाई और मुख्य रोड से गुरुकुल तक के रोड के निर्माण कार्य की मांग को भी स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही इस रोड का एस्टीमेट बनाकर रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने की रहेगी। उन्होंने बताया कि आर्य नगर और कैमरी गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा, जिससे गांव में शहरों की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, गंगवा गांव को महाग्राम में शामिल कर 78 करोड़ की योजनाओं का कार्य जारी है।
महाकुंभ : रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अश्विनी वैष्णव, कहा- अयोध्या, प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर इंडिया ब्लॉक में चिंता उठ रही है : नलिन कोहली
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल : एसएसपी नानक सिंह
Daily Horoscope