हिसार। फतेहाबाद से साइकिल चलाकर हिसार आते समय डीएसपी रतिया चंद्रपाल की हादसे में शनिवार को मौत हो गई थी। उनके शव का रविवार को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। देर रात पुलिस ने जिस कार डीएसपी रतिया चंद्रपाल को टक्कर मारी थी उसे सबरवास गांव के पास से बरामद कर लिया। ये कार राजस्थान नंबर की है। पुलिस का का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के अनुसार रतिया में तैनात डीएसपी चंद्रपाल शनिवार शाम को करीब 5 बजे के आसपास फतेहाबाद से हिसार आ रहे थे। वह रोजाना की तरह अपनी रेसिंग साइकिल घूमने निकले थे। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से पहले पुल के पास पीछे से आ रही एक कार ने उनको टक्कर मार दी, जिससे चंद्रपाल सड़क गिर गए और उनके सिर पर लगा हेलमेट भी खुलकर सड़क पर गिर गया जिससे उनके सिर में काफी चोट आई। डीएसपी को राहगीरों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्रपाल मूल रूप से फतेहाबाद के गांव झालनिया के रहने वाले थे। हाल वे परिवार के साथ हिसार के सेक्टर-16 में रह रहे थे। अग्रोहा थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है और कार को बरामद कर लिया गया है। जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope