• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिल रहा है लोगों का साथ,हाथ बदलेगा हालात - जयप्रकाश

People are supporting us, situation will change - Jaiprakash - Hisar News in Hindi

-इलाके में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए आईएमटी बनवाएंगें
नारनौंद। विधानसभा नारनौंद में जींद-बरवाला रोड पर बसे शिक्षित व्यक्तियों के गांव मिर्चपुर में लोकसभा के इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों का भारी समर्थन व असीम प्यार मिला है। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश ने शिक्षाविद एवं प्रिंसिपल एसोसिएशन के पूर्व राज्य प्रधान सुरेश कुमार ढाण्डा एवं समाज सेवी ओमप्रकाश ढाण्डा मिर्चपुर व अन्य लोगों की गरिमामयी मौजूदगी में कहा कि इलाके में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए आईएमटी बनवाएंगें और बेरोजगार युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम करेंगें।


उन्होंने कहा कि मिर्चपुर के साथ लगते पड़ोसी गांव कोथखुर्द, कोथकलां, नाड़ा, गैबीनगर, पंचग्रामी के सबसे बड़े गांव कापडो़ं,राजथल,खेडी़,राखी, मिर्चपुर समेत दर्जनभर गांवों में उन्हें लोगों का अच्छा रिस्पोस मिला है। ट्रैक्टरों के काफिले,बाईक व अन्य वाहनों में झण्डों के साथ उन्हें सम्मान पूर्वक उक्त गांवों में लाया गया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।


जेपी ने कहा कि नारनौंद हलका समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र में उन्हें लगातार लोगों का भरपूर साथ एवं समर्थन मिल रहा है और हाथ देश व प्रदेश के हालात बदलेगा। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर है और देश में हरियाणा बेरोजगारी में नम्बर वन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को पक्की नौकरी के साथ देश में 30 लाख सरकारी भर्तियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 6 हजार रुपये प्रति महीना बुढ़ापा सम्मान भत्ता दिया जाएगा।


कांग्रेस की अन्य गारन्टियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिये जाएंगे और महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने 500 रुपये में सिलेण्डर देने का भी वायदा किया। एससी,एसटी,ओबीसी व गरीबों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिये जाएंगे। कापडो़ं में सम्मान स्वरूप जेपी को लड्डुओं से भी तोला गया और कोथखुर्द समेत इन गांवों में पुराने परिचित एवं बुजुर्गों का जीत का आशीर्वाद भी लिया। अनेक पूर्व सरपंचों-पंचों,वर्तमान सरपंचों व अन्य पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जेपी को अपना पूर्ण समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने लोकतन्त्र को मजबूत बनाने और संविधान को बचाने व रोजगार के लिए 25 मई को लोकसभा चुनाव में हाथ के सामने वाला बटन दबाने की वोटरों से अपील की और शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं से आग्रह भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People are supporting us, situation will change - Jaiprakash
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaiprakash, imt, narnaund, mirchpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved