• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा एक नवंबर तक ऑपरेशनल होगा : दुष्यंत चौटाला

Maharaja Agrasen Hisar Airport will be operational by November 1: Dushyant Chautala - Hisar News in Hindi

चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे को एक नवंबर-2023 तक ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रूट पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। विभिन्न कार्यों के पूरा होने के बाद 48 सीटर प्लेन से इन रूट्स पर यात्री आवागमन कर सकेंगे।
वे हिसार हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी उपस्थित थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि एयर इंडिया की टीम यहां से फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशन शुरू करने की दिशा में हिसार हवाई अड्डे के निरीक्षण के लिए आएगी। एयर इंडिया जल्द ही 400 एयरबस जहाज खरीदने जा रही है। हिसार में इंस्पेक्शन के बाद यदि यह फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशन शुरू होते हैं तो अकेले एयर इंडिया लगभग 200 पायलटों को यह प्रशिक्षण देगी। तीन अन्य कंपनियां भी हिसार में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशन शुरू करने की दौड़ में है, इसको लेकर जल्द ही ओपन टेंडर लगाया जाएगा।
हवाई अड्डे पर चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हवाई अड्डे की बाउंड्रीवाल का कार्य मई में पूरा हो जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वॉच टावर बनाए गए हैं। हवाई अड्डे पर टैक्सी वे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। एडवांस लाइट सिस्टम आ चुके हैं और अगले महीने से इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा। टर्मिनल की क्षमता को 30 लोगों से बढ़ाकर 50 से 55 तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नए टर्मिनल की बिल्डिंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हाईजैक व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर भी व्यवस्थाएं की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की शर्तों के अनुरूप कई परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है और इनकी ड्राइंग तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे का कार्य जेवर हवाई अड्डे से लगभग 2 साल आगे चल रहा है और इसका एडवांटेज हमें जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक भारत में 1500 जहाज होंगे, जिनके संचालन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी और इसमें हिसार हवाई अड्डा सबसे अग्रणी है।
एक अन्य सवाल के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार दूरदर्शन केंद्र को बंद नहीं किया गया है बल्कि यहां के कुछ ऑपरेशंस शिफ्ट किए गए हैं। इस संबंध में उनकी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत हुई है। यह भरोसा दिया गया है कि हिसार से किसान चैनल 8 घंटे रिले होगा। इसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का सहयोग रहेगा।
हिसार को चंडीगढ़ से रेल मार्ग से जोडऩे को लेकर उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकार में हिसार से हांसी, नारनौंद और जींद के रास्ते चंडीगढ़ को जोडऩे का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे नॉट फिजिबल बताया गया है। लेकिन हिसार-उकलाना के माध्यम से नरवाना होते हुए चंडीगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को लेकर बातचीत चल रही है। इस पर रिपोर्ट आनी बाकी है। उम्मीद है कि उकलाना-नरवाना रेल मार्ग के माध्यम से चंडीगढ़ के साथ हिसार की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हिसार से दिल्ली एयरपोर्ट तक रेलवे रूट की फिजिबिल्टी आ गई है और इस पर आगे काम किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार में एलिवेटेड रोड को लेकर बजट में 723 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। हवाई अड्डे की दीवार के साथ वैकल्पिक मार्ग के निर्माण को लेकर वन विभाग से 15 एकड़ जमीन की मांग की गई है, इसके बदले उन्हें नजदीक ही 15 एकड़ भूमि बदले में दी जाएगी। वन विभाग से स्वीकृति आते ही बाउंड्रीवॉल के साथ सडक़ मार्ग बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharaja Agrasen Hisar Airport will be operational by November 1: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharaja agrasen airport, hisar, dushyant chautala minister, haryana, jjp haryana, bjp haryana, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved