• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोहतक मेडिकल कॉलेज में मिलेंगी लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाएंः अनिल विज

Liver and kidney transplant facilities will be available in Rohtak Medical College: Anil Vij - Hisar News in Hindi

हिसार। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहाकि रोहतक मेडिकल कॉलेज में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल के अलावा गांव स्तर पर भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। वे रविवार को हिसार में सर्वेश अस्पताल के लोकार्पण कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे की मशीन भी नहीं हुआ करती थी। आज सभी जिला अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई मशीनों को उपलब्ध करवाया है। प्रदेश में 4 कैथ लैब चल रही हैं। 162 पीएचसी को चिह्नित किया है, जिन्हें तोड़कर नया बनाया जाएगा। पीएचसी स्तर तक ईसीजी व एक्स-रे की मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।
उन्होंने कहाकि प्रदेश में सरकारी अस्पताल की मैपिंग करवाई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट के बाद लोगों की जरूरत के अनुसार नए अस्पताल बनाए जाएंगे। हाल ही में प्रदेश के 17 जिलों में 232 करोड़ रुपये की लागत के 46 स्वास्थ्य संस्थानों का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने से एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 1900 हो गई है, जो पहले 750 थी। प्रदेश को आने वाले समय में 7 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। इनके बनने के बाद एमबीबीएस सीटों की संख्या 3 हजार से अधिक हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से राज्य के साढ़े 15 लाख परिवारों को लाभ मिला है। हरियाणा सरकार इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना लागू की है। अब प्रदेश के लगभग साढ़े 29 लाख परिवारों को इन योजनाओं के तहत लाभ मिल रहा है।
ड्यूटी सही से न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगीः
रविवार को नरवाना के थाने में पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने के बाद उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सही से ड्यूटी न करने वाले कर्मचारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रदेश से एक रिपोर्ट मंगवाई गई है। एक साल से ज्यादा समय से जितनी भी एफआईआर व फाइल पेंडिंग हैं। उनकी समीक्षा के उपरांत लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विज ने भाजपा नेता डॉक्टर योगेश बिदानी के आवास पर सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, मेयर गौतम सरदाना, मंडलायुक्त गीता भारती, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, प्रो छत्रपाल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सर्वेश अस्पताल से डॉ उमेश कालड़ा, सरिता कालड़ा, रवि सैनी, प्रवीण पोपली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Liver and kidney transplant facilities will be available in Rohtak Medical College: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hisar, health minister, anil vij, liver transplant, kidney transplant, rohtak medical college, medical colleges, civil hospitals, district hospitals, village health facilities, present government, hrayana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved