नई दिल्ली/हिसार। हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप बिश्नोई (Congress Leader Kuldeep Bishnoi) के दिल्ली और हिसार (Delhi And Hisar) के सेक्टर 15 स्थित आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम (Income Tax Raid) ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे आयकर टीम (Income Tax Teem) विश्नोई के हिसार में सेक्टर-15 स्थित आवास, गुड़गांव और आदमपुर मंडी स्थित दुकान पर पहुंची। मंडी में उनकी आढ़त की दुकान है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही आदमपुर में उनकी कोठी और गुरुग्राम में भी उनके आवास पर छापा मारा गया है। उनकी कोठी को पुलिस ने अपने घेरे में लग रखा है और आयकर विभाग की टीेमें अंदर छापेमारी में जुटी हुईं हैं। इस वक्त कुलदीप बिश्नोई के 6 ठिकानों पर रेड चल रही है।
उनके गुरुग्राम, हिसार, आदमपुर और दिल्ली समेत 6 जगह ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, विभाग के अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए है।
कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। वे और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई मौजूदा समय में विधायक हैं। कुलदीप मंडी आदमपुर सीट से जबकि रेणुका हांसी से विधायक हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई ने हिसार से चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे।
महिला आरक्षण पर राहुल बोले : यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति ,10 साल बाद लागू किया जाएगा
महिला आरक्षण : मोदी बोले -माताओं-बहनों ने पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, तभी पारित हो पाया महिला आरक्षण बिल
चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 24 तक बढ़ाई
Daily Horoscope