उकलाना। उकलाना के एफसी कॉलोनी दौलतपुर रोड पर शुक्रवार की रात को गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह ने घरों के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, जिससे कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाड़ियों में रिट्ज, किया साल्टोस, वेंटो और फोर्ड सहित पांच से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनीवासियों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।
इस घटना की पूरी तस्वीरें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी। इस घटना के बाद कॉलोनी में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, और पुलिस जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।
लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 236 अंक गिरा
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope