• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

परिवहन नीति के खिलाफ गरजे रोडवेज कर्मी

Haryana Roadways Workers Against Transport Policy - Hisar News in Hindi

हिसार। हरियाणा रोडवेज की आठों यूनियनों के आह्वान पर मई दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की जनविरोधी परिवहन नीति के खिलाफ जिले के रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डे पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व राजपाल नैन, रामसिंह बिश्नोई, सतपाल डाबला, जयभगवान दहिया, कीमत सिंह ढांडा, रमेश माल व बहादुर सिंह संडवा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर कर्मचारियों व आम जनता को संबोधित करते हुए रोडवेज नेता दलबीर किरमारा, रमेश सैनी व जयभगवान बडाला ने कहा कि सरकारों द्वारा राज्य परिवहन के समानांतर प्राइवेट परिवहन को बढ़ाना देना जनसेवा नहीं, बल्कि बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। वर्ष 1993 से अब तक चल रही लगभग 900 बसों के मालिकों की मनमानी पर सरकारें नियंत्रण नहीं कर पाई जबकि राज्य परिवहन विभाग बेरोजगारों को स्थाई रोजगार देने, छात्र, छात्राओं, पुलिस कर्मचारियों, गंभीर बीमारियों से पीडि़तों, खिलाडिय़ों व पत्रकारों सहित 40 श्रेणियों को मुफ्त व मामूली शुल्क पर यात्रा करवाने के साथ-साथ आम जनता को समय पर सुरक्षित व बेहतर सेवा देने में देशभर में प्रथम स्थान पर रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को परिवहन सेवा देने में राज्य परिवहन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए सरकार प्रदेश की आबादी के अनुसार परिवहन बेड़े में 10 हजार नई बसें शामिल करें व खाली पदों पर नियमित भर्ती करें। उन्होंने चेतावनी दी कि 13 अप्रैल को हुए समझौते के अनुसार एक सप्ताह के अंदर-अंदर नई प्राइवेट स्कीम को पूरी तरह से रद्द करने सहित मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया तो 9 मई को रोडवेज के हजारों कर्मचारी चंडीगढ़ में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय का घेराव करेंगे और एक भी निजी बस को नई स्कीम के तहत चलवाया गया तो उसी दिन रोडवेज कर्मचारी बसों का चक्का जाम कर देंगे।

कर्मचारियों को कुलदीप पाबड़ा, धर्मपाल बूरा, अरूण शर्मा, अजमेर सावंत, कुलदीप पाबड़ा, देवेन्द्र सिंह, विजय सिवाच, सुखबीर सोनी, दर्शन जांगड़ा, सुरेन्द्र भाटिया, रमेश श्योकंद, तेजेन्द्र गोदारा, सुभाष किरमारा, सुभाष ढिल्लो, सतबीर पूनिया, राजबीर खरड़ सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Roadways Workers Against Transport Policy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana roadways, workers, against, transport policy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved