हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विभाग ने 18 जुलाई से 22 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा बीच-बीच में बादलवाही व कहीं-कहीं हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेलसियस के मध्य तथा न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेलसियस के मध्य रहने की सक्वभावना है। हवा में 60 से 90 प्रतिशत की नमी रहने की संभावना है। इस दौरान 6 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य की औसत गति से हवाएं चलने की संभावना है।
संभावित मौसम के अनुसार किसानों को सलाह दी गई है कि व अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना को देखते हुए धान की रोपाई जारी रखें और इसे शीघ्र पूरी करें। कपास, नरमा, बीटी नरमा फसल में पानी की निकासी का प्रबन्ध अवश्य कर लें ताकि बाद में पानी खड़ा न रहे। इसके अतिरिक्त, अनुकूल मौसम होने के कारण नरमा, कपास में तेला के प्रकोप संभावित हैं, इस पर निगरानी अवश्य रखें। बाजरा एवं गवार की फसलों की बीजाई अगले तीन दिनों के लिए रोक दें।
सब्जियों एवं फलदार पौधों के संबंध में मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे लगी हुई सब्जियों व फलदार पौधों में सिंचाई रोक दें तथा जल निकासी का प्रबन्ध करें। पंजीकृत नर्सरी से नये फलदार पौधे लेकर अपने खेत में विश्वविद्यालय की सिफारिश अनुसार लगाएं।
पशु देखभाल के सक्वबन्ध में किसानों को सलाह दी गई है कि वे नमी वाला मौसम होने के कारण पशुओं को हवादार स्थान पर रखें और आवश्यकतानुसार पानी पिलाएं व हरा चरा खिलाएं। पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य व दुग्ध उत्पादन के लिए 50 ग्राम नमक तथा 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु दें तथा पशुशाला के चारों तरफ साफ व सूखा रखें ताकि मक्खी-मच्छर का प्रकोप कम हो।
Jharkhand Assembly Election: चौथे चरण में 15 सीटों के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने की वोट करने की अपील
Delhi: जामिया के छात्रों की रिहाई के बाद आज तड़के 4 बजे खत्म हुआ PHQ के बाहर प्रदर्शन, कांग्रेस देर रात पक्ष में उतरी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी भड़की हिंसा, 5 जनवरी तक यूनिवर्सिटी बंद
Daily Horoscope