हिसार। सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय समिति के तत्वावधान में भगतसिंह नगर हिसार स्थित कुम्हार धर्मशाला में विधायिका एवं न्यायपालिका में पिछडे़ वर्गों के अधिकारों व हितों को लेकर बीसी ए के प्रबुद्ध एवं शिक्षित नागरिकों की अहम बैठक रूपी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पिछडे़ वर्ग के मुख्य वक्ता के तौर पर वेद भारती ने शिरकत की। देश के संविधान के निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंनें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, आरक्षण एवं पिछडे़ वर्गों के हितों व अन्य पहलुओं बारे बीसी के लोगों को जागरूक करने का पाठ पढा़या और आगामी रणनीति बनाने के आवश्यक टिप्पस दिए।
इस कार्यशाला में लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट पवन कुमार जांगडा़, रिटायर्ड डीएसपी रमेशचन्द्र सैन व एसआई रामतीर्थ जांगडा, रिटायर्ड अधीक्षक होशियार सिंह सरोहा, शिक्षाविद आजादसिंह जोगी एवं लालचन्द वर्मा (प्रजापति) आदमपुर, सतबीर बिरथलिया, सुरेश आर्य जांगडा़, तुलसी दास व मुकेश कुमार जोगी, डा राजेन्द्र वर्मा सिवानी, रामप्रताप, सुरेश कुमार वर्मा, अभय सोनी, प्रताप सिंह प्रजापति, राजबाला नोखवाल, ऊषा रानी व वीना कुमारी प्रजापति, सुरेश राजोरिया ने भी विशेष तौर से भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चण्डीगढ़ के एडवोकेट पवन जांगडा़ एवं पिछडा़ वर्ग समाज नारनौंद उपमण्डल के प्रधान सुरेन्द्र वर्मा ने कहाकि भारतरत्न डा भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समानता एवं भाईचारे की बात करते हुए विशेष तौर से गरीबों एवं अति पिछडे़ वर्गों को उनके अधिकार दिलवाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया और शिक्षित बनो-संगठित रहो-संघर्ष करो का सिद्धांत दिया। आज हम सब को उनके आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की परम आवश्यकता है। तभी हमारे समाज का कल्याण एवं उत्थान सम्भव हो सकता है।
उन्होंनें कहा कि हरियाणा में अति पिछडा़ वर्ग की लगभग 32 प्रतिशत आबादी है इसलिए आबादी के अनुपात में हरियाणा में तीन लोकसभा सीटें नामत: हिसार, सोनीपत एवं करनाल या कुरूक्षेत्र तथा कम से कम 25 विधानसभा सीटों पर बीसी ए की मजबूत दावेदारी बनती है जो राजनैतिक दलों को देनी चाहिए। एड पवन जांगडा़ एवं समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने कहा कि जब तक पिछडे़ वर्गों का अपना स्वतन्त्र मजबूत संगठन नहीं होगा तब तक हर क्षेत्र में हमारे समाज का शोषण होता रहेगा।
उन्होंनें कहाकि सरकारों एवं राजनैतिक दलों की अनदेखी के चलते पिछडे़ वर्गों का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास सम्भव नहीं हो पा रहा। उन्होंनें कहा कि विभिन्न राजनैतिक दल पिछडा़ वर्ग के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आएं हैं लेकिन अब पिछडा़ वर्ग जाग चुका है और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना भी सीख चुका है। वर्ष 2024 के चुनाव में वोट की चोट के माध्यम से पिछडा़ वर्ग ए की अनदेखी करने सम्बन्धित राजनैतिक दल को सबक सिखाया जाएगा।
उन्होंनें कहा कि अब समय की मांग है कि हमें पिछडे़ वर्गों का मजबूत स्वतन्त्र संगठन खड़ा करना पड़ेगा और इसके लिए सभी पिछडे़ वर्गों के लोगों के सहयोग की प्रबल जरूरत है। तभी हम अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंनें बैठक के माध्यम से सरकार से हरियाणा में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों में बीसी ए व बी को क्रमश: 16 व 11 के हिसाब से 27 प्रतिशत पूरा आरक्षण देने की गुहार लगाई।
इसके अलावा हरियाणा में क्रीमीलेयर की आय सीमा को कम से कम केन्द्र की तर्ज पर 8 लाख रूपये करने एवं उसमें कर्मचारी का वेतन व कृषि आय शामिल न करने की भी मांग की गई ताकि पिछडे़ वर्गों के बच्चों एवं युवाओं को दाखिलों एवं नौकरियों में लाभ मिल सके।
इस बैठक में पिछडा़ वर्ग समाज के लोगों ने विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सरकार से राजनीति समेत हर क्षेत्र में उचित भागीदारी, आरक्षण एवं प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की।
इस अवसर पर पिछडे़ वर्गों के प्रबुद्ध लोगों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखें और बीसी संगठन एवं भाईचारे को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। बैठक में पिछडे़ वर्गों के हितों,आरक्षण एवं अधिकारों बारे गहन चिंतन व मनन किया गया।
इस अवसर पर पिछडे़ वर्ग के प्रबुद्ध नागरिक तिलकराज मालीवाल, डा नरेश जांगडा़, डा राजेन्द्र वर्मा, रतनसिंह, राधाकृष्ण, मांगेराम, डा महाबीर वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, बलबीर बडगुज्जर, साधूराम गंगवा, डा दलीप कुमार टांक, ब्रह्मप्रकाश जांगडा़, डा तेजराम जांगडा़, रामस्वरूप सुथार, विजय कुमार सैन, मनोज जांगडा़, सोनू वर्मा, कंवरभान, प्रताप जांगडा़, वैभव वर्मा, बलजीत सिंह सैन, धर्मपाल, जयलाल, सुनील, रविबेरीवाल, मोहन, विजय, देवसिंह, राकेश, श्रवण, राजेश, संजय खोवाल, वरुण, जगदीश, सतीश चन्द्र प्रजापति, ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।
आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope