हिसार। हरियाणा के वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा राज्य सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरसों को मंडियों में आए लगभग एक महीने का समय हो गया है लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरसों के दो लाख बैग अकेले हिसार मंडी में है, दो एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस कारपोरेशन को उठान का काम दिया गया है, लेकिन लिफ्टिंग नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि स्लो लिफ्टिंग और 25 क्विंटल से ज्यादा परचेज पर प्रतिबंध की शर्त लगाना किसानों के हित में नहीं है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां ओलावृष्टि नहीं हुई है, वहां 65 मण तक एक एकड़ में पैदावार आ रही है और ऐसी स्थिति के बाद भी इस तरह की पाबंदियां स्पष्ट दर्शाती हैं कि किसानों को लेकर सरकार की मंशा क्या है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुष्यंत चौटाला रविवार को हिसार की अनाज मंडी में पहुंचे और फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने सरसों और गेहूं की फसलों का अभी तक उठान न होने और सप्ताह में तीन दिन तक फसलों की सरकारी खरीद बंद करने को लेकर अधिकारियों से बातचीत की।
वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शनिवार को करनाल जिले में कई जगह ओलावृष्टि हुई है और वहां किसान के खेत में तो नुकसान आया ही है, उसके साथ मंडियों में पड़ा गेहूं भी खराब हुआ है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि तुरंत लिफ्टिंग करवा कर आगे ऐसी विपदा किसानों पर ना आए और इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार में फसल का 48 घंटे में भुगतान किसानों के खाते में करने और साथ के साथ मंडी में आई फसलों के उठान के लिए जो बेहतर व्यवस्था बनाई गई थी, उस मेकैनिज्म को मौजूदा सरकार पूरी तरह से फेल करने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए न केवल लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, बल्कि उनके खातों में आने वाली राशि में भी अब काफी देरी हो रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को अधिकारियों के साथ बैठ कर समय निकालना चाहिए ताकि देश भर में सराहे गए फसल खरीद के हरियाणा के मेकैनिज्म का लाभ किसानों को मिले और हरियाणा का किसान अब और ज्यादा परेशान न हो।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope