हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में काफी जिलों में ओलावृष्टि व बारिश के कारण लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों भीग गई है। इस प्रकार पहले भी प्रदेश में बारिश होने से किसान की लाखों क्विंटल गेहूं व सरसों खराब हो गई है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण अनाज मंडियों से गेहूं व सरसों का उठान नहीं हो रहा है। सरकार ने गेहूं व सरसों खरीद से पहले अनाज उठान व बारदाने की व्यवस्था नहीं की जिसके कारण आज किसान को एक महीने से मंडियों में फसल बेचने के लिए धक्के खा रहे हैं। सरकार जब यह सब प्रबंध करने में सक्षम नहीं है तो हर अनाज की खरीद पहले की तरह आढ़तियों के माध्यम से ऑफलाइन करें। जिससे किसान व आढ़तियों का आपसी तालमेल जो एक लंबे अर्से से चला आ रहा है वह बना रहे और किसान अपनी फसल बेच कर नगद पैसे लेकर घर जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गर्ग ने कहा कि गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान में लापरवाही करने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जबकि आज भी सरकारी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में गेहूं व सरसों उठान में जानबूझकर देरी कर रहे हैं और सरकारी गोदाम में अनाज उतारने के लिए भी सरकारी अधिकारी पैसे खाने का खेला खेल रहे हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान की सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से मंडियों में जो लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों खराब हो रहा है उसका उठान करवाना चाहिए और खराब हो चुकी किसानों की गेहूं व सरसों का तुरंत प्रभाव से मुआवजा सरकार को देना चाहिए।
गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद होने के बावजूद लाखों मेट्रिक टन अनाज खुले में पड़ा है जिसका सरकारी खरीद एजेंसियों ने उठान नहीं करवाया। सरकार को सरकारी खरीद की गेहूं व सरसों का उठान ना करवाने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उठान की देरी के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope