हिसार। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो.सम्पत सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 21 मई को नलवा हलके के रावलवास खुर्द गांव में हलके की जनाक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
रैली की तैयारियों की शुरूआत करते हुए प्रो. संपत सिंह ने रावलवास खुर्द के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गांव के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जनसमस्याओं को लेकर हाहाकार मची हुई है। चुनाव से पहले भाजपा ने जो घोषणायें की थी धरातल पर एक भी लागू नहीं हुई है। जो सुविधाएं पहले मिल रही थी वो भी आज ठप पड़ी है। गांवों में एक तरफ तो सभी विकास कार्य बंद पड़े है, दूसरी तरफ लोगों को नई-नई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। किसानों को रबी और खरीफ दोनों फसलों को औने-पौने दाम पर बेचना पड़ा। सभी किसान अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश बिजली और पानी के सकंट के दौर से गुजर रहा है और दूसरी तरफ भाजपा सरकार भाखड़ा से 9500 क्यूसिक पानी लेने की बजाये केवल 5000 क्यूसिक ले रही है और यमुना से 3000 क्यूसिक की जगह केवल 1500 क्यूसिक पानी ले रही है। हमारे हक का पानी पंजाब, यूपी व दिल्ली में जा रहा है और प्रदेश में पानी की कमी की वजह से लोगों के हलक सूख रहे है और खेत खाली पड़े है।
प्रो. संपत सिंह ने कहा कि यही हालात बेरोजगार युवाओं, श्रमिकों, कर्मचारियों व व्यापारियों के है। इस सकंट की घड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार रोजाना उत्सव, सम्मेलन व जयंती आदि मनाने में व्यस्त है। लोगों की समस्याओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। हर कोई व्यक्ति अपना काम छोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। जनता में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जनता को अपना हक दिलाने के लिए ही 21 मई को नलवा हलके की जनआक्रोश रैली को रावलवास खुर्द में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा संबोधित करेगें और जनता का हौसला बढ़ायेंगे।
पुलवामा हमला : देश विरोधी टिप्पणियों पर कश्मीरियों पर कार्रवाई
कई शहरों में कश्मीरी छात्रों का विरोध, CRPF ने जारी किया टोल फ्री नंबर
पुलवामा हमला : कश्मीरी युवक को पहले से थी जानकारी! FB पोस्ट पर लिखा ऐसा
Daily Horoscope