• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में पहली बार एजेंसियां निर्भीक होकर काम कर रही हैं : अनिल विज

For the first time in the country, agencies are working fearlessly: Anil Vij - Hisar News in Hindi

हिसार। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहाकि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भाजपा विजयी होगी। जो भी सामने आएंगे वो धराशायी हो जाएंगें। उन्होंने कहाकि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है और जो भी इस सुनामी के सामने खड़ा होगा, वो धराशायी हो जाएगा। विज आज हिसार में मीडिया कर्मियों के सवालों को जवाब दे रहे थे। लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में न केवल हरियाणा में बल्कि सारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है। जिस प्रकार से सुनामी के सामने पडे इत्यादि तहस-नहस हो जाते हैं उसी प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की सुनामी के सामने जो भी खड़ा होगा, वो धराशायी हो जाएगा।
हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह के कांग्रेस में जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं जो मौसम के साथ अलग-अलग पेड़ों पर जाते रहते हैं ये बहुत पुराना नियम है। राजकुमार सैनी के कांग्रेस समर्थन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडी के खडे मत देखे, इनके पड़े हुए देखना 4 जून को।
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिएः
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ये तो नैतिकता होनी चाहिए कि जब केजरीवाल गिरफ्तार हो गए हैं तो उनको त्याग-पत्र दे देना चाहिए। इससे पहले भी जो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दिया हैं। लेकिन केजरीवाल अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं। ये राजनीति में आने से पहले जितनी भी बातें करते थे, आज उससे विपरीत कर रहे हैं।
पहली बार मुख्यमंत्रियों को अंदर किया गया हैः
उन्होंने कहा कि ये देश में पहली बार हो रहा है कि एजेंसियां निर्भीक होकर काम कर रही हैं। पहले तो मुख्यमंत्री तो क्या, मुख्यमंत्री के आसपास वालों के पास भी नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्रियों को भी अंदर किया जाता है जो प्रजातंत्र के स्वस्थ वातावरण की ओर इशारा करता हैं। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जेल जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल, जाएंगे सब बारी-बारी, सबकी है तैयारी।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बढिया काम कर रहे थेः
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के संबंध में पूछ्र गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बढिया काम कर रहे थे और ये हाईकमान की मर्जी हैं कि किससे कहां काम लेना है और काम ले सकते है।
मैं निराश नहीं, पार्टी का अनन्य भक्त हूंः
अनिल विज के मंत्री पद पर न रहने से लोगों में निराशा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसी को भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि मैं ही निराश नहीं हूं। मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं और पार्टी का काम करना है और जरूरी नहीं कि मंत्री रहते हुए काम कर सकते हैं। विधायक रहकर भी काम कर सकते हैं और विधायक रहते हुए पहले से भी ज्यादा कई गुणा काम करूंगा।
बतौर विधायक जो कर सकूंगा, मैं करूंगाः
अनिल विज द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जितना मैं लोगों की समस्याओं का समाधान कर सका, मैंने किया। मैंने रात के 2 बजे तक भी लोगों की समस्याओं को सुना है और हल किया है। मैंने सोते हुए पुलिस अधीक्षकों को जगाया और लोगों की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। जितना मैं कर सकता था मैंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है और अब बतौर विधायक भी मैं जो कर सकूंगा, मैं करूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-For the first time in the country, agencies are working fearlessly: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hisar, haryana, anil vij, bjp, 10 out of 10 seats, prime minister narendra modi, tsunami, election, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved