हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी के दौरे के दौरान कहा कि हरियाणा में जगह-जगह किसानों की सरसों व गेहूं लाखों टन मंडियों में खुले में पड़ा होने के कारण भीग गई है और आगे दो दिन ओर हरियाणा में बारिश की संभावना है। ऐसे में किसानों की फसल जो मंडियों में व किसान के खेतों में पड़ी है खराब हो जाएगी जबकि मौसम विभाग ने पहले ही 13 से 15 अप्रैल तक मौसम खराब होने व बारिश होने की संभावना बता रहा था। उसके बावजूद भी सरकार ने मंडियों में पड़ी लाखों टन सरसों व गेहूं की खरीद व उठान नहीं किया।
बजरंग गर्ग ने कहाकि किसान अपनी सरसों बेचने के लिए 20 दिनों से मंडियों में धक्के खा रहे है और लाखों टन सरसों व गेहूं आज भी मंडियों में पड़ा है। सरकार को तुरंत प्रभाव से किसान की सरसों 5650 रुपए एमएसपी पर खरीद करके उसका उठान करवाना चाहिए और मंडियों में सरसों व गेहूं खरीद, उठान व किसान के भुगतान तुरंत प्रभाव से करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा का किसान व आढ़ती बर्बादी के कगार पर है। सरकार द्वारा किसान की सरसों एमएसपी पर खरीद ना करने के कारण किसान को मजबूरी में अपनी सरसों को औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से मंडियों में सरसों व गेहूं खरीद के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। मंडियों में अनाज खरीद के लिए कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। सरकार को अपने वादे के अनुसार सरसों व गेहूं की पूरी खरीद एमएसपी पर करनी चाहिए और सरकार को सरसों व गेहूं खरीद, उठान व भुगतान अपने वादे के अनुसार 72 घंटे के अंदर-अंदर करना चाहिए।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope