हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि भिवानी अनाज मंडी में काफी दिनों से लाखों क्विंटल सरसों व गेहूं खुले में पड़ा है और भिवानी, दादरी व हरियाणा में सरसों व गेहूं से अनाज मंडियां भरी पड़ी है। पहले भी कई बार बारिश होने के कारण सरसों व गेहूं भीगने से लाखों क्विंटल सरसों व गेहूं खराब हो चुका है। मौसम विभाग द्वारा फिर से आज और कल बारिश बताई जा रही है अगर हरियाणा में फिर से बारिश आ जाती है तो खुले में पड़ा लाखों टन सरसों 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं खराब हो जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का आढ़ती व किसान बर्बादी की कगार पर है। मुख्यमंत्री के 72 घंटे में अनाज खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं। मंडियों में 1 महीने से सरसों व लगभग 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान बकाया है। सरकार को अपनी घोषणाओं के अनुसार तुरंत प्रभाव से सरसों व गेहूं का उठान व भुगतान करना चाहिए। अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से सरसों व गेहूं का उठान नहीं किया तो व्यापार मंडल हरियाणा के मंडियां बंद करके सड़कों पर आ जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गर्ग ने कहा कि अनाज खरीद में हरियाणा सरकार पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। आज सरकार से आढ़तियों को आढ़त नहीं मिलती किसान को फसल के पूरे दाम व पल्लेदारों को मजदूरी तक नहीं मिलती है जिसके कारण प्रदेश का व्यापारी किसान व मजदूर सरकार से भारी खफा है। भाजपा सरकार व्यापारी, किसान व मजदूर विरोधी सरकार है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए अनाज, सब्जी व फलों के व्यापार पर उनका कब्जा करवाना चाहती है और सरकार अनाज मंडीयां बंद करके प्राइवेट मंडी चालू करना चाहती है ताकि बड़े-बड़े घरानों को इसका फायदा मिल सके।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope