• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगों ने रोजगार और एक समान पेंशन 10 हजार रूपए की उठाई आवाज

Disabled people raised their voice for employment and equal pension of Rs. 10 thousand - Hisar News in Hindi

नारनौंद। लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विकलांग अधिकार मंच हरियाणा द्वारा नारनौंद स्थित संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्हें यह विशेष सम्मान दिया गया। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय जूडो में 8 वीं बार की गोल्ड मैडलिस्ट विजेता दिव्यांग कोकिला कौशिक की मां सुमन शर्मा को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों, महान विभूतियों व अतिथियों के अलावा खेलों, रक्तदान, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों के अनेकों ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और प्रशंसा पत्र भी दिये गये। इस कार्यक्रम में मंच के प्रदेश महासचिव ऋषिकेश राजली ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी कृष्ण रोहिल्ला एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के ब्लाक प्रधान राममेहर रोहिल्ला ने की।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के राज्य सहसचिव अमित दिनोदिया, जिला प्रधान कृष्ण गुरी, जिला उपप्रधान सूबेसिंह लौहान, जिला सहसचिव नरेश भारतीय, एड बलवन्त बौंदिया, विनोद रोहिल्ला, वीरेन्द्र छिक्कारा, जिला उपप्रधान पंकज शर्मा, समाज सेवी सुमन शर्मा, मीनू सिंगला, रजनी, सरदानन्द राजली, सुभाष नंगथला, राजेश पनिहार, दिनेश व्यास, दिनेश ढाण्डा, धर्मबीर पानू, विनोद कुमार, रामफल रोहिल्ला, पैक्स चेयरमैन राजबीर सोनी, अशोक रोहिल्ला, बलजीत प्रजापत, रविन्द्र रोहिल्ला, सतीश माजरा, विकास सोनी ने विशेष तौर से भाग लिया।
दिव्यांग भतेरी, प्रेम, मीनाक्षी, सोनू, मोसूम, विकास सोनी व अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विकलांगों के अधिकारों एवं कल्याण बारे विस्तार से प्रकाश डाला और सरकार से विकलांगों के मान-सम्मान के लिए पैंशन पूरे देश में एक समान 10 हजार रूपये देने की मांग की। इसके अलावा दिव्यांगों को रोजगार व सुविधाएं देने की भी मांग उठाई गई। - प्रेस विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disabled people raised their voice for employment and equal pension of Rs. 10 thousand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narnaund, social service, felicitation ceremony, cultural program, handicapped rights forum haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved