हिसार। उकलाना विधानसभा से आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर सिंह को टिकट न मिलने पर खंड अग्रोहा के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस विरोध का असर इतना व्यापक हुआ कि खंड अग्रोहा के कई सरपंचों, ब्लाक समिति सदस्यों, समिति चेयरमैन, मनरेगा मेट सहित भाजपा पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफे बहादुर सिंह के प्रति समर्थन जताने और भाजपा नेतृत्व के फैसले पर असहमति जाहिर करने के रूप में देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सामूहिक इस्तीफे के बाद खंड अग्रोहा में भाजपा की संगठनात्मक स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बहादुर सिंह लंबे समय से पार्टी के लिए कार्यरत रहे हैं और उनका निस्वार्थ योगदान पार्टी के लिए मूल्यवान रहा है। ऐसे में उन्हें टिकट न मिलना पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर बुरा असर डाल रहा है।
यह घटना भाजपा के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभर रही है, खासकर तब जब चुनाव नजदीक हैं। पार्टी नेतृत्व को इस नाराजगी को जल्द से जल्द शांत करना होगा, अन्यथा इसके परिणाम आगामी चुनावों में देखने को मिल सकते हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope