हिसार। उकलाना शहर, उकलाना गांव और आसपास के क्षेत्र में लोगों की वर्षों पुरानी 2 बड़ी मांगें अब जल्द पूरी हो जाएंगी। श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से भाखड़ा नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिससे उकलाना गांव और शहर में भाखड़ा का पीने का पानी लाया जाएगा। इसी तरह से लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना-भुना मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर लगा दिए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो जाएंगी।
श्रममंत्री धानक ने कहा कि उकलाना गांव व शहर के लोगों की वर्षों से मांग चली आ रही थी कि यहां पर भाखड़ा नहर से नई पाइप लाइन बिछाकर पीने का पानी लाया जाए। लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 7170 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। एक वाटर टैंक बनाया जाएगा। वहीं पर पम्पसेट लगाया जाएगा। जिससे इस पाइपलाइन के माध्यम से भाखड़ा नहर से पीने का पानी उकलाना गांव और उकलाना शहर में पहुंचेगा। इससे दोनों जगह की पीने के पानी की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रम मंत्री ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उकलाना में चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज की कुल लम्बाई 1132 मीटर होगी और कुल 23 पिलर लगाए जाएंगे। पिलर से पिलर की दूरी 30 मीटर की होगी। रिटर्निंग वाल की कुल लंबाई 383 मीटर होगी।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
Daily Horoscope