• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोनी ब्लेयर और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने की मुलाकात, क्या हुई चर्चा, यहां पढें...

Tony Blair and Haryana CM Khattar meet, discuss strengthening health infrastructure - Gurugram News in Hindi

नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में आपसी सहयोग पर चर्चा की। राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया- ब्लेयर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि सरकार तृतीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है और हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना और चिरायु हरियाणा योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज और नसिर्ंग कॉलेज खोल रहा है, जो डॉक्टरों की कमी को पूरा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र का और विस्तार होगा और स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी। सरकार ने अपनी कई योजनाओं को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से जोड़ा है, जिससे नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं का त्वरित लाभ सुनिश्चित हुआ है।''

उन्होंने ब्लेयर को बताया कि सरकार ने सरकारी कामकाज में आईटी का इस्तेमाल कर एक नया प्रयोग किया है। राज्य में रहने वाले प्रत्येक परिवार को एक इकाई मानते हुए हमने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाया है। इस एकल दस्तावेज में परिवार के प्रत्येक सदस्य की शैक्षणिक योग्यता, नौकरी, व्यवसाय, स्वरोजगार आदि की जानकारी दर्ज होती है। अब हर पात्र परिवार को पीपीपी के माध्यम से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से बिना कार्यालयों के चक्कर लगाए मिल रहा है। राज्य सरकार ने सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए 'मिशन मेरिट' को आधार बनाया है।

उन्होंने कहा कि अब सिर्फ मेरिट के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिलती है। इसके लिए युवाओं को राहत देते हुए आईटी का उपयोग करते हुए एकल पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। नौकरी के लिए युवाओं को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही प्रदेश की पूरी जमीन की बड़े पैमाने पर मैपिंग की जा रही है और एक-एक इंच जमीन का रिकॉर्ड डिजिटली उपलब्ध होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tony Blair and Haryana CM Khattar meet, discuss strengthening health infrastructure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi former british prime minister tony blair, haryana chief minister manohar lal khattar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved