• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऋषिकेश से रामेश्वरम के लिए शुरू हुई यात्रा शनिवार को गुरुग्राम पहुंचेगी

The journey that started from Rishikesh to Rameswaram will reach Gurugram on Saturday - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। 15 जून को ऋषिकेश के कबीर चौरा आश्रम से शुरू हुई ’भारत के पुनः निर्माण की ओर गौ राष्ट्र यात्रा’ शनिवार को गुरुग्राम के कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला में पहुंचेगी। 61 दिवसीय सड़क यात्रा रामेश्वर तक जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में गायों और गौ पालकों की कहानियों को एकत्र करना, उनकी चुनौतियों को समझना और समाधान प्रस्तुत करना है। यह पहल गांव, गौ, संस्कृति और समृद्धि के संगम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस यात्रा में शामिल जीव जंतु कल्याण एवं कृषि शोध संस्थान के अध्यक्ष भारत सिंह राजपुरोहित, हिंद राइज गौ संवर्धन आश्रम और राष्ट्रीय गौसेवक संघ के संस्थापक नरेंद्र कुमार और माटी इंडिया के संस्थापक रोहित बिष्ट गुरुग्राम की कामधेनु गौशाला में पहुंचकर यहां 22 जून को आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेंगे और गौ उत्पादनों पर अपना व्याख्यान देंगे। हरियाणा गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब और गोसेवा से जुड़े समाजसेवी गुरुग्राम पहुंचने पर यात्रा का स्वागत करेंगे।
पूरन यादव लोहचब ने बताया कि अभियान में प्रमुख सहयोगी ’हर्षद भाई गुगुलिया’ (संस्थापक, कामधेनु गौवेदा) हैं। पूरन यादव ने बताया कि यह यात्रा गायों और गौ पालकों की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ गौ आधारित जीवनशैली को भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि का आधार बनाने का संकल्प लेती है। आयोजकों ने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने और गौ प्रेम, गौ रक्षा व गौ आधारित विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत करने का आह्वान किया है।
पूरन यादव ने इस यात्रा के बारे में बताया कि 61 दिनों की इस यात्रा में विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों में रुककर गौ पालकों, किसानों और समुदायों से संवाद किया जाएगा। यह भारत की प्राचीन गौ संस्कृति को पुनर्जनन देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
पंचगव्य उत्पाद प्रशिक्षण शिविरः
पूरन यादव ने बताया कि 22 जून से 25 जून तक गौशालाओं की आय में वृद्धि करने एवं उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने तथा समाज को उत्तम स्वास्थ्य रक्षक उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर पंचगव्य उत्पाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला कामधेनु गौशाला में चारों दिन प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इसमें पंचगव्य प्रशिक्षक के तौर पर घनश्याम मीणा और प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में वीरेंद्र सिंह रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The journey that started from Rishikesh to Rameswaram will reach Gurugram on Saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, gau rashtra yatra, kabir chaura ashram, rishikesh, kamdhenu gaushala, carterpuri, rameshwar, purpose, collect stories, cows, cow herders, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved