गुरुग्राम। गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब सोहना एक्सप्रेसवे पर एक कार अचानक पलट गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार राजीव चौक से सोहना की दिशा में जा रहे थे। तभी अचानक उनके सामने एक सवारी से भरा ऑटो आ गया। ऑटो को बचाने के प्रयास में कार चालक ने जैसे ही गाड़ी मोड़ी, कार पलट गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे के बावजूद, गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, ऑटो में सवार एक युवक को मामूली चोट आई है। इस दुर्घटना के कारण सोहना एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया और रास्ता साफ किया।
यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही की एक चेतावनी के रूप में सामने आया है, जिसमें गनीमत यह रही कि बड़ी क्षति से बचाव हो सका।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope