चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने जिला गुरुग्राम में बेहरोड़ मार्ग को सिवाड़ी से जोडऩे वाली एक किलोमीटर लंबी लिंक रोड़ का नाम 26 जून, 2003 को
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए
देवेंद्र सिंह राठी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोक
निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते
हुए कहा कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने
स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रवक्ता
ने बताया कि राइफलमैन, देवेन्द्र सिंह राठी जिला गुरुग्राम के गांव
शेखुपुर माजरी का निवासी था और भारतीय सेना के राज राइफल्स में सेवारत था। देवेन्द्र सिंह राठी 26 जून, 2003 को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले
के गांव रंगत, कुल्गम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया
था।
उन्होंने
बताया कि ग्राम पंचायत शेखुपुर माजरी ने राज्य सरकार से जिला गुरुग्राम
में बेहरोड़ सडक़ को सिबाड़ी सडक़ से जोडऩे वाली एक किलोमीटर लंबी लिंक रोड
का नाम शहीद देवेंद्र सिंह राठी के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। उन्होंने
बताया कि मुख्यमंत्री ने 3.93 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जिला
रेवाड़ी में बावल नांगली पारसपुर से नांगल शाहबाजपुर तक नई सडक़ के निर्माण
के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope