• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रेयान ग्रुप के दो अधिकारी गिरफ्तार, प्रिंसिपल से होगी पूछताछ, SHO सस्पेंड

गुरुग्राम। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में एसआईटी टीम को कई खामियों का पता चला है। सोमवार को स्कूल प्रबंधन के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अधिकारी गुरुग्राम के रेयान स्कूल के प्रबंधन से जुडे हुए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक रेयान ग्रुप के नॉर्थ जोन के हेड हैं। साथ ही रेयान स्कूल के रिजनल मैनेजर और एचआर हेड जो कि स्कूल कोऑर्डिनेटर भी है इसकी गिरफ्तारी हुई है। इनकी गिरफ्तारी जेजे एक्ट के तहत की गई है। इन दोनों को आज सोहना कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं रविवार को स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। वहीं इस मामले की जांच कर रही तीन सदस्यों की एसआईटी टीम ने स्कूल में सुरक्षा को लेकर कई खामियां पाई। एसआईटी को स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में गडबडी मिली। स्कूल में सीसीटीवी कैमरों को ठीक से इंस्टाल नहीं किया गया था। ना तो स्कूल के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया था और ना ही उनके लिए स्कूल में अलग से टॉयलेट की व्यवस्था थी।
सीबीआई जांच की मांग:

माना जा रहा है कि प्रद्युम्न के पिता सीबीआई जांच के लिए आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। प्रद्युम्न का पूरा परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। वहीं प्रद्युम्न की मां का कहना है कि प्रद्युम्न का असली कातिल कोई और है, कंडक्टर तो सिर्फ एक मोहरा है। प्रद्युम्न की मां को आंशका है कि प्रद्युम्न ने स्कूल में कुछ ऐसा देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई, जिससे की सच्चाई का पता ना लग पाए।
जांच में सामने आई ये खामियां:
इस मामले की जांच कर रही तीन सदस्यीय एसआईटी टीम ने स्कूल में कई खामियां पाई गई है। स्कूल में ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं थी। स्कूल में रखे गए कर्मचारियों का सही तरह से पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी और टॉयलेट सुरक्षित नहीं थे। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद गुरुग्राम के डीसी ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को पत्र लिखकर हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री बोले स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ryan Student Murder: Pradyuman family to move Supreme Court, demands CBI Probe
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ryan student murder, ryan international school gurugram, ryan international school, pradyuman family to move supreme court, pradyuman parents demands cbi probe, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved