• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गाडौली गांव के निवासी 4 साल से सीवरेज की समस्या से परेशान, घरों के बाहर फैली गंदगी

Residents of Gadauli village are troubled with sewerage problem for last 4 years, garbage is spread outside the houses - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के गाडौली गाँव के लोग पिछले कई वर्षों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे है। लेकिन, गांव वालों का आरोप है कि कई साल बीत जाने के बाद भी गाडौली गांव में समस्या जस की तस बनी हुई है गांव के मुख्य रास्ते पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है जो पटौदी की और जाने वाली मुख्य सड़क तक फैला हुआ है ऐसे में गांव के लोगों का अपने घर से बाहर निकलकर सड़क जाना मुश्किल हो गया है। वही गाडौली गांव की मानें तो रोजाना की दिनचर्या के काम के लिए जब गांव के निवासी अपने घर से बाहर निकलते है तो उन्हें दूसरे रस्ते से जाने पड़ता है जिसमे ज्यादा दुरी तय करनी पड़ती है स्कूल जाने वाले बच्चों और गांव के बुजर्गों को बहुत परेशानी होती है मुख्य सड़क पर फैले सीवर के गंदे पानी के कारण दुकानों और मकानों के सामने गाद जम चुकी है जिससे पुरे इलाके में दुर्गंद फैली है सीवर ओवरफ्लो की समस्या ग्रामीणों के जान की आफत बनी हुई है इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों की माने तो पिछले कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे है कई बार निगम अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है निगम में ऑनलाइन भी शिकायत की लेकिन हालात जस के तस बने हुए है इस गांव से पटौदी की ओर जाने वाली सड़क के 200 मीटर के हिस्से को सीवर ओवरफ्लो और गंदगी के कारण कई महीने से बंद किया हुआ है।
फर्राटा भरते वाहन जब इस सड़क से गुजरते है तो उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ता है क्योंकि अधिकारियों ने इस इलाके की सुध लेना जरूरी नहीं समझा...गांव के पानी की निकासी मुख्य लाइन से ना जुड़ने का कारण सालों से सड़क पर सीवर का गंदा पानी और गाद जमा है। भले ही प्रशासनिक अधिकारी रोजाना 2 घंटे अपने कार्यालयों में समाधान शिविर लगाकर जनता की समस्याओं को निपटाने का दावा कर रहे है।
लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम के गाडौली गांव के निवासी पिछले कई वर्षों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान का इंतजार कर रहे है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है बहरहाल अब देखना होगा गुरुग्राम के अधिकारी कब नींद से जागते है और कब इस इलाके के लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाएगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Residents of Gadauli village are troubled with sewerage problem for last 4 years, garbage is spread outside the houses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, gadoli village, cyber city, sewer overflow, villagers complaints, dirty sewer water, main road, pataudi road, difficulty for villagers, access issues, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved