गुरुग्राम। कांग्रेस उद्योग सैल के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर अबकी बार ट्रम्प सरकार के नारे लगवाते थे। उसी ट्रम्प ने भारत के लोगों को बेडिय़ां, हथकडिय़ां लगाकर भारत का अपमान करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। अमेरिका के समक्ष इस बात की आपत्ति जतानी चाहिए।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह अफसोस और शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूक रहकर यह अपमान देखते रहे। उन्होंने पूरे देश को शर्मिंदा करते रहे। भाजपा राज में भारत सरकार की विदेश नीति ने देश को बस शर्मशार करने का काम किया है। भारत वसुधैव कुटुंबकम् को मानता है तो अपना स्वाभिमान उससे भी यादा महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार इसे और ठेस न पहुंचाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि अमेरिका में जाकर भारतीयों के बीच बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री अपने देश के नागरिकों को अमेरिका से सुरक्षित तरीके से नहीं ला सके। सरकार देश में रोजगार देने के दावे करती है और लोग बेरोजगारी से तंग आकर दूसरे देशों में रोजगार के लिए जाते हैं। वे इतना अधिक कर्ज लेकर विदेशों में जाते हैं। ऐसे में सरकार के रोजगार देने के दावे फेल ही नजर आते हैं।
बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है। लोकतंत्र वाले भारत देश में तंत्र से काम करती है। किसी भी विषय पर भाजपा इवेंट करके झूठी वाहवाही लूटने का काम करती है। नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटने वाली भाजपा की सरकार को अमेरिका की घटना पर चुप्पी साध ली है। देश के विदेश मंत्री संसद में कहते हैं कि भारतीयों को हथकड़ी, बेडिय़ां लगाकर भारत भेजना गलत नहीं है।
भारत की ऐसी स्थिति देश केइतिहास में पहले कभी नहीं हुई। भारत की सरकार भारत में ही बयान देकर अपना बचाव करने का काम कर रही है। अमेरिका से एक शब्द भी नहीं कहा गया है। भारत में बिजनेस कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कुछ भी बात नहीं की गई। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है।- खासखबर नेटवर्क
म्यांमार में शक्तिशाली भूंकप, बैंकॉक में भी कांपी धरती ,फ्लाईओवर ढहा
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope