• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल से मीडियम पोटेंशियल जोन किया जाएगा घोषित

Pataudi-Farukhnagar zone will be declared from low potential to medium potential zone - Gurugram News in Hindi

गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 184 करोड़ रुपए की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा उन्होंने, गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने, पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपए की घोषणा की। मंच पर मंत्री संजय सिंह, विधायक सत्य प्रकाश जरावता और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए गांव सिवाड़ी, गांव जसात व दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपए की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपए की लागत आएगी। होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिब्लिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की। नायब सिंह सैनी ने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार लागों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का काम कर रही है। लोगों के हित में हमारी सरकार नए नए फैसले लेकर उनके जीवन को सरल करने का काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में हमारी डबल इंजन की सरकार ने जहां केंद्र में भारत की तस्वीर बदलने का काम किया है, वहीं हरियाणा की तस्वीर भी बदलने का काम किया गया है।
नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं, वो यह देखें कि उनकी सरकार कमीशन मोड में काम करती थी, जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतिजावाद की राजनीति होती थी, नौकरियों के लिए पर्ची और खर्ची चलती थी, उनके काले कारनामों को बच्चा बच्चा जानता है। उनके समय में तबादलों में भ्रष्टाचार होता था, जबकि आज तबादला ऑनलाइन होते हैं।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांगते हैं, उन्होंने तो स्वामीनाथ रिपोर्ट को डस्टबिन में डालने का काम किया था। उन्होंने विपक्ष को कहा कि वे अपने 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी, जिनके समय के अंदर लोग अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर घूमते रहते थे, जिन्होंने किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को देने का काम किया, वो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pataudi-Farukhnagar zone will be declared from low potential to medium potential zone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, haryana chief minister naib singh saini, pataudi assembly constituency, development works, veterinary polyclinic, \r\nanimal trauma center, village tajpurnagar, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved